Home CITY NEWS छिदंवाडा में नहीं देखा भारत बंद का असर..

छिदंवाडा में नहीं देखा भारत बंद का असर..

छिदंवाडा में नहीं देखा भारत बंद का असर..

भीम सेना के द्वारा रैली निकाली गई तथा एसडीएम को ज्ञापन देकर इस निर्णय पर विरोध जताया …

जिलें के आदिवासी संगठन क्यों रहे भारत बंद के आव्हान से दूर ?

By admin
21 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिदंवाडा (म.प्र )- सुप्रीम कोर्ट के SC आरक्षण में कोटा लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ बुधवार को दलित-आदिवासी संगठनों ने भारत बंद बुलाया। नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गनाइजेशन ने इसे दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है।
सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को दिए अपने एक निर्णय में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति जाति में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को दिया। इस आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने एसटी- एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की बात भी कही। जिसके बाद से कोर्ट के इस फैसले को लेकर एससी- एसटी समाज ने विरोध शुरू कर दिया है।


इसको लेकर बुधवार भारत बंद का आह्वान किया गया था। लेकिन छिंदवाड़ा सहित पूरे अंचल में बंद का कही कोई खास असर देखने को नहीं मिला, छिदंवाडा शहर मैं सिर्फ भीम सेना के द्वारा रैली निकाली गई तथा एसडीएम को ज्ञापन देकर इस निर्णय पर विरोध जताया गया। लेकिन इस आंदोलन में कही भी आदिवासी समाज के संगठनों ने हिस्सा नहीं लिया। छिदंवाडा में भारत बंद सिर्फ ज्ञापन तक ही सीमित रहा।