Home CRIME पुलिस ने किया डीजल. टैकर चोरों का खुलासा ..

पुलिस ने किया डीजल. टैकर चोरों का खुलासा ..

पुलिस ने किया डीजल. टैकर चोरों का खुलासा ..

आरोपी से डीजल टैंकर कीमती दस लाख रूपये का किया बरामद..

छिंदवाड़ा. जिलें में एक के बाद एक हो रही चोरियों ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी, जिलें में लगातार हो रही चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खडा कर रही है ।जिसको लेकर पिछले दिनों छिदंवाडा सांसद ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये थे। आज ऐसा ही मामला मोहखेड़ थानाक्षेत्र में आया है। जंहा चौरों के हौसले इतने बुंलद हो गयें है कि वो डीजल टैकरों की ही चोरी करने लगें है। दरअसल पिछले दिनों थाना मोहखेड में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें पुलिस ने अप.क्र 332/24. धारा 303 (2) बी.एन.एस. का प्रार्थी देवेन्द्र पिता राधेलाल धनोरिया उम्र 41 साल निवासी श्रीवास्तव कालोनी वार्ड क्र.14 लालबाग थाना कुण्डीपुरा जिला छिदंवाडा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम तिवड़ाकामथ के पास अर्नव इंटरप्राईजेज डामर प्लांट थाना मोहखेड़ से दिनांक 18अगस्त के रात करीब 11 बजे से दिनाँक 19अगस्त के 12 के दरम्यान, प्रार्थी का टाटा योद्धा 207 माडल कम्पनी का डीजल टैंकर जो डामर प्लांट पर खडा था, बिना नंबर का जिसकी कीमत करीबन दस लाख रुपये है, किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।विवेचना के दौरान- अज्ञात आरोपी की शीघ्र तलाश एवं गिरप्‍तारी कर प्रकरण का शीघ्र निराकरण हेतु पुलिस टीम का गठन कर तकनीकी संसाधनो, सायबर सेल एवं शहर से मोहखेड के आने जाने वाले मुख्य मार्गो में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो की फुटैज को बारीकी से खंगालकर एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपी की तलाश की जिसमें उसी के प्लांट के गार्ड संदेही राहुल पवार के नंबर से बार बार संपर्क करने पर कोई संपर्क नही होना, उसके संबंध में जानकारी तकनीकी शाखा के माध्‍यम से प्राप्‍त होने पर मोबाइल न. 8269174258 प्राप्त हुआ जिसका लोकेशन निकालने पर माचागोरा डैम के पास ग्राम भुतेरा मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर आरोपी राहुल पवार पिता रामदयाल पवार उम्र 23 वर्ष निवासी मुआरी थाना उमरेठ को दंबिश देकर घेराबंदी कर पकडा गया, जिसके कब्‍जे से चोरी हुई संपत्ति टाटा योद्धा 207 माडल कम्पनी का डीजल टैंकर बिना नंबर का कीमत रुपये को विधिवत् बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्याया. पेश किया जाता हैं