हाँस्टल की नाबालिग छात्र रास्ता भटकी,पुलिस ने पहुंचाया हाँस्टल ,अधीक्षिका – सहायक अधीक्षिका सस्पेंड …
By admin
17 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा – जनजातीय कार्यविभाग द्वारा संचालित हाँस्टल में इन दिनों अधीक्षिका की लापरवाही चरम पर है .ऐसा ही मामला पिछलें दिनों 14 अगस्त की रात एक नाबालिक छात्र रास्ता भटक गई थी। देर रात गश्त कर रही पुलिस ने एक नाबालिक बच्ची को देखा और पूछताछ किया ।छात्र इतनी डरी सहमी थी कि आपना नाम भी नहीं बता पा रही थी । महिला पुलिस कर्मी ने छात्र को ढांढस बंधाया और फिर पूछताछ किया तो छात्र ने हाँस्टल का नाम बताया। पुलिस ने तुरंत सक्रियता देखते हुए नाबालिक छात्र को हाँस्टल पहुंचाया । इस मामलें में हाँस्टल कर्मचारियों की लापरवाही समाने आने पर जनजातीय कार्यविभाग के सहायक आयुक्त सतेंद्र सिंह मरकाम ने अधीक्षिका सहित सहायक अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। धटना के संबंध में प्रात्त जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को रात पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हे शहर की सडकों पर धूमते एक नाबालिक छात्रा मिली ।पूछताछ में उन्होंने ने बताया कि वे हाँस्टल में रहकर पढाई कर रही है।वाहनों के आगमन के कारण रास्ता भटक गई थी। महिला थाना प्रभारी त्रिशला मित्तल ने तुरंत हाँस्टल पहुंचकर छात्रा को हाँस्टल पहुंचाया गया। इस मामलों में छात्र हाँस्टल वापस नहीं आने के बाद भी अधीक्षिका द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई ।जिस पर सहायक आयुक्त सतेंद्र सिंह मरकाम ने अधीक्षिका ममता मस्ताकर और सहायक अधीक्षिका उर्मिला ऊईके को निलंबित कर दिया है।