छिदंवाडा बीट के खजरी क्षेत्र में जंगली सूअर का शिकार करते पाँच आरोपी गिरफ्तार…
By admin
17 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
वन विभाग की टीम ने जंगली सूअर के शिकारी दबोचे
मध्यप्रदेश के छिदंवाडा जिले के छिदंवाडा वन अमले ने जंगली सूअर का शिकार करते हुए 5 लोगों को पकड़ा है। जिन पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार छिदंवाडा बीट के खजरी क्षेत्र अंतर्गत एक जंगली सूअर के शिकार के अपराध में 5 लोगों को गिफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया
सांकेतिक चित्र
जंगली सूअर के शिकार के आरोपी .
1-बद्रीप्रसाद पिता नौखेपाल उम्र 58 बर्ष निवासी काराबोह
2-कुन्सी करपे पिता तालू करपे उम्र 59 बर्ष निवासी सोमढाना
3-दिमाकचंद पिता डलीराम भलावी उम्र 31 बर्ष निवासी गाडरडोला
4-संतोष पिता झीना मरकाम निवासी गाडरटोला
4-जगदीश पिता रामाधार पाल
उम्र 34 साल निवासी गाडरटोला को
वन विभाग ने 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की हैः
वनविभाग की इस कार्यवाही में रहे सहयोगी…
। इस कार्रवाई में पूर्व छिदंवाडा वनमंडल के वनपरिक्षेञ अधिकारी एंव मुख्य रूप से चित्र सहायक राजेश श्रीवास्तव ,परिक्षेत्र सहायक सारना शंकर मर्सकोले ,प्रभारी वनपाल सुरमिला खंडाते ,रवि वर्मा ,संतोष ठाकुर, बीट प्रभारी मानसिंह भोमले,नरेन्द्र सिंह परमार एंव अन्य वनकर्मी स्टाफ शामिल थे।
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284