दो बहनों अब कैसे मनेगी रक्षाबंधन….
रक्षाबंधन त्यौहार के तीन दिन पहले सडक़ हादसें में दो की मौत, कई परिवार में पसरा मातम..
छिंदवाड़ा– जिलें में आज हुई सडक दुर्घटना से कई परिवार में मातम है। जबकि तीन दिन बाद यानि की 19/20 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर बहनें अपने भाइयों की कलाइयों में रक्षासूत्र बांधेंगी। भाई भी इस त्यौहार को लेकर उत्साहित है, लेकिन इन दो परिवारों के घरों में मौत होने के कारण बहनें अपने भाइयों को रक्षासूत्र नहीं बांध पाएंगी। जहां दो युवकों ने सडक़ हादसे में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घर में मातम पसर गया है। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
सुसराल से लौटते समय युवक की मौत
मोहखेड़ थाना क्षेत्र के रहने वाला रवि पिता श्याम राव उम्र 32 साल गुरूवार को बाइक से पत्नी को छोडऩे सुसराल गया था। शाम को पत्नी को छोडक़र वह घर वापस लौट रहा था। रक्षाबंधन पर्व पर अपनी बहन से रक्षासूत्र बंधाने को लेकर उत्साहित था। लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था। रास्ते में उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाले बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। युवक सडक़ पर तडफ़ते रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीन भाइयों में सबसे छोटा
मृतक के परिजनों ने बताया कि परिवार में तीन भाई और चार बहनें है। वह भाइयों में सबसे छोटा है। परिवार का सबसे लाड़ला था। 2019 में उसकी शादी छिंदवाड़ा में हुई थी। उसका एक तीन साल का बेटा है। बहनों को अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने की खुशियां थी, लेकिन अचानक हुए सडक़ हादसे ने पर्व को मातम में बदल दिया। बहनों को रो-रो कर बुरा हाल है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत..
लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के गोंडीबडोना गांव के आदित्य पिता सागर परतेती उम्र 22 साल 15 अगस्त को सिहोरा शंकर भगवान के दर्शन करने गया था, दर्शन करने के बाद वह शाम को घर लौट रहा था। इस दौरान चिखली के पास शाम 4 बजे चिखली के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका शुक्रवार की सुबह पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि परिवार में दो भाई और एक बहन है। ऐन त्यौहार के मौके पर हुई इस दर्द विदारक घटना से खुशियों पर पानी फेर दिया है। बहन के रो-रो कर बुरे हाल है।
रिपोर्ट-ठा रामकुमार राजपूत
पंचायत दिशा समाचार
मोबाइल-8989115284







