ना सड़क हैं ना ही स्वच्छ पीने का पानी है विकास की राह देख रहे ग्रामीण …
By admin
16 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया में आज भी कई गांव मूलभूत सुविधाओं से बंचित नजर आ रहे है ।और आज भी विकास को तरस रहे है। इन गांवों में न तो सड़क है ओर न ही ग्रामीणों को पीने का स्वच्छ पानी मिल पा रहा है।गांव में एक मात्र नाले के पास हैडपम्प है।जिसमे नाले का गंदा पानी आता है। उसी पानी का उपयोग ग्रामीण करते हैं। ग्रामीण महिलाओं की मजबूरी है परिवार को पानी पिलाने के लिए कीचड़ भरे रास्ते मे सिर पर पानी के बर्तन रख एक कि.मी कच्चा कींचड वाला रास्ता में चलकर हैडपम्प से पानी लाती है। ये पानी पीने योग भी नहीं रहता है ।लेकिन मजबूरी में गांव के लोग ऐसा ही पानी पी रहे है .जिससें गंम्भीर बीमारियों का फैलने का डर रहता है ।लेकिन जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है ।
पूरा मामला तामिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत खापासानी …
पूरा मामला तामिया जनपद के ग्राम पंचायत खापासानी का है। यहां चेतुढाना से टोला मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है। गांव में पानी का यही एक मात्र साधन है।इसलिए मजबूरी में गांव की महिलाओं को पानी भरने के लिए इसी कीचड़ वाले मार्ग से आना जाना पड़ता है। यही एकमात्र मार्ग है। इसी मार्ग से आंगनवाड़ी एवं स्कूल के छोटे छोटे बच्चे विद्यालय आते-जाते हैं।
ग्रामीण ने बताया सडक नहीं होने से बच्चे नहीं जाते स्कूल…
वही ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में कीचड़ अधिक होने से अधिकांश बच्चे स्कूल नही जा पाते हैं। वही महिलाएं एक किलोमीटर कीचड़ भरे रास्ते से पानी लाती हैं। लेकिन जिला प्रशासन एंव पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रही है । वही जिलें के नेताजी भी चुनाव में बड़े बड़े वादे करते हैं ।लेकिन आज भी आदिवासी ग्रामीण अंचल में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं
रिपोर्ट–ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284