पीएमश्री स्कूल योजना के संबंध में वी.सी. आयोजित
जिले में 22 पीएमश्री स्कूल संचालित
By admin
13 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
छिन्दवाड़ा (म.प्र) – भारत सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के मुख्य सचिव द्वारा जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के साथ पीएम श्री स्कूल योजना के संबंध में आज वी.सी. का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा श्री जी.एस.बघेल, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम के साथ कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुये।
उल्लेखनीय है कि पीएम श्री योजना (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राईजिंग इंडिया) केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 05 सितम्बर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत देश के 14500 स्कूलों को विकास और नये मॉडल से जोड़ा जायेगा। इस योजना का उद्देश्य सभी चयनित स्कूलों को मॉर्डन बनाना, गुणवत्तापूर्ण, रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करना एवं विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। इन विद्यालयों में नवीन शिक्षा नीति 2020 को पूर्णतः लागू किया जायेगा। इस योजना से देश के लगभग 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले में 22 पीएम श्री स्कूल संचालित हैं, जिनकी मॉनिटरिंग एवं योजना के सुचारू संचालन व क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार प्रत्येक पीएम श्री विद्यालय में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे ।