परासिया में खूनी बंदरों का आतंक..
हमले से दर्जन से लोग हुए घायल..
By admin
12 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा (म.प्र) – मध्यप्रदेश के छिदंवाडा जिलें के परासिया में इन दिनों बंदरों का आंतक देखने को मिल रहा है । दरअसल विगत दिनों से परासिया क्षेत्र में लगभग 6 से 7 दिनों से बंदरों के आतंक से रहवासी दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। बंदरों के द्वारा 10 से 12 लोगों को बंदरों ने काट दिया है जिससे वहां के जनता बड़ी दरी सेमी रहने में मजबूर है। सूचना मिलने के बाद आज फॉरेस्ट टीम के साथ पेज टाइगर के डॉक्टरो के ने रेस्क्यू कर उत्पाद मचाने वाले बंदरों को धड़ दबोचा।
वन विभाग के अनुसार इसे जंगलों में छोड़ा जाएगा। आपको बता दे कि बंदरों के इस आतंक से क्षेत्र के लोग अपने बच्चों को संभाल कर रख रहे थे बंदरों ने इतना आतंक मचा दिया था कि बंदर घरों में भी घुस जाते थे और नुकसान कर लोगों के साथ झूम चपटी कर काट भी देते थे। मिली जानकारी के अनुसार जिसमें एक बंदर पागल हो गया था जो जमकर आने जाने वाले राहगीरों पर झपटकर उत्पाद मचा रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद आज फॉरेस्ट की टीम ने बंदरों को रेस्क्यू कर जाल से पकड़ कर अपने साथ ले गए। इसके बाद क्षेत्र की जनता ने राहत भरी सांस ली।
गौरतलब है कि पृथ्वी पर जल, जंगल और जमीन में एक की भी कमी से जन जीवन पूरी तरह से कुछ प्रभावित हो जाता है. इसी तरह जंगलों में कम हो रहे पेड़ और तेजी से बढ़ रहा कंक्रीट कहीं ना कहीं से जंगली जानवरों के निवास के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. यही वजह है कि जंगलों में रहने वाले जानवर अब तेजी से शहर की तरफ भाग रहे हैं. इसी वजह से शहरों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है.
ठा.रामकुमार राजपूत
पंचायत दिशा समाचार
मोबाइल-8989115284