Home CITY NEWS सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कार के साथ देषभक्ति की प्रेरणा दी जाती...

सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कार के साथ देषभक्ति की प्रेरणा दी जाती है- श्री बंटी विवेक साहू

सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कार के साथ देषभक्ति की प्रेरणा दी जाती है- श्री बंटी विवेक साहू

सरस्वती शिशु मंदिर की समिति के पदाधिकारियों द्वारा सांसद श्री बंटी विवेक साहू एवं उनके माता-पिता जी का सम्मान किया ..
By admin
11 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा-सरस्वती शिशु मंदिर गणेश चौक में सांसद श्री बंटी विवेक साहू का ज्ञानवर्धिनी शिक्षण समिति गणेश चौक, ग्राम भारती, संकट मोचन शिक्षण समिति नरसिंहपुर रोड छिंदवाड़ा, तरन तारन शिक्षण समिति के पदाधिकारी एवं जिले के सभी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य एवं आचार्य ने स्वागत किया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में सांसद ने संस्था के सभी आचार्य एवं प्रधानाचार्य पर भी पुष्प वर्षा कर उनका आभार माना।
चारों शिक्षण समितियां द्वारा सांसद के पिताजी श्री नरेश साहू एवं माताजी श्रीमती शशि साहू जी का शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में सम्मान के कार्यक्रम में यहां आकर खुशी हुई है आपके प्रतिनिधि के रूप में मुझे दिल्ली में संसद में बैठने का अवसर मिला है इसके लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी जयशंकर साहू जी ने ज्ञानवर्धिनी शिक्षण समिति के संस्थापक सदस्य ने मुझे उंगली पकड़कर चलाया है और इस स्कूल के निर्माण में उनका योगदान रहा है।
सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि मुझे जो सफलता मिली है वह सरस्वती शिशु मंदिर के संस्कार और कठिनाइयों का सामना करने में विद्यालय का योगदान के कारण मिली है इसी का परिणाम है सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र दिल्ली में सांसद का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
सांसद श्री साहू ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कार के साथ देशभक्ति की प्रेरणा भी दी जाती है साथ ही समाज और परिवार के प्रति क्या दायित्व होना चाहिए शिशु मंदिर से यहां शिक्षा मिलती है।