Home STATE स्टिंग ऑपरेशन में स्पॉट हुई पोकलेन मशीन और तीन हाइवा…

स्टिंग ऑपरेशन में स्पॉट हुई पोकलेन मशीन और तीन हाइवा…

स्टिंग ऑपरेशन में स्पॉट हुई पोकलेन मशीन और तीन हाइवा…

आधे घण्टे में गायब हो गए हाइवा, झाड़ियों में छुपा दी पोकलेन..

By admin
2 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा (म.प्र )-पांढुर्णा जिले में बेलगाम हुए आपराधिक गतिविधियों में सबसे बड़ा कारोबार रेत का है। खास तौर से सौसर में रेत माफिया का राज है। पुलिस प्रशासन और खनिज विभाग पूरी तरह से रेत माफिया की जेब में है । और खुलेआम मशीनों से रेत का उत्खनन पूरे साल यहां चलता है। लेकिन रेत माफिया का दबदबा इतना भारी है कि पूरे देश में जब रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस दौरान भी सौसर क्षेत्र की कन्हान नदी में पोकलेन मशीन डालकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है। यह नजारा नदी के कई क्षेत्रों में देखने को मिल जाएगा। गुरुवार को जब एक रिपोर्टर ने रामाकोना के रोहना क्षेत्र में स्पॉट रिपोर्टिंग की तो वहां एक पोकलेन मशीन के साथ नदी के अंदर तीन हाईवा ट्रक स्पॉट किए गए। बड़ी बात यह है कि जैसे ही रिपोर्टर ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया आधे घंटे में ही तीनों हाइवा ट्रक नदी से निकाल दिए गए और पोकलेन मशीन को झाड़ियां में छुपा दिया गया। पांढुर्णा जिले में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी स्थिति बन गई है । यहां पर प्रशासन को अवैध कारोबारों से कोई मतलब नहीं है। या यूं कहें कि अवैध कारोबारी ने पूरा सिक्का जमा लिया है। हर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सेट है। यहां तक की खनिज अधिकारी और आबकारी विभाग भी पांढुर्णा जिले के माफिया से सेट है। सौसर में गुरुवार को साफ नजारा दिखाई दिया। जब प्रतिबंध के बाद भी कन्हान नदी से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। यह बात सौसर पुलिस, पांढुर्णा जिला प्रशासन, और खनिज विभाग सभी को पता है कि हर दिन नदी को छलनी कर एनजीटी का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। उसके बाद भी यहां रेत माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही । बल्कि प्रशासन खुद अपनी आंख के सामने रेत का अवैध उत्खनन कर रहा है। यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचना जरूरी है कि आखिर छिंदवाड़ा से कटकर पांढुर्णा को अलग जिला तो बना दिया गया है। लेकिन यह जिला विकास करने की बजाय अपराध के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने में लगा हुआ है।