Home NATIONAL राहुल गांधी ने x पर किया पोस्ट ,कही ED मेरे ऊपर रेड...

राहुल गांधी ने x पर किया पोस्ट ,कही ED मेरे ऊपर रेड करने की तैयारी ….

राहुल गांधी ने x पर किया पोस्ट ,कही ED मेरे ऊपर रेड करने की तैयारी ….
By admin
2 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

नई दिल्ली-लोकसभा में विपक्ष में नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज बड़ा दावा किया है। राहुल ने कहा कि उनके ऊपर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय छापा मारने की तैयारी कर रही है। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया।

पोस्ट पर किया दावा
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दावा करते हुए कहा कि मैंने जो संसद में चक्रव्यूह वाला भाषण दिया उसके बाद मेरे खिलाफ तैयारी हो रही है। राहुल ने बजट 2024 को लेकर अपने भाषण में भाजपा के 21वीं सदी के चक्रव्यूह का जिक्र किया था।