छिदंवाडा में आदर्श कॉलेज समेत 4 नए कॉलेज लोधीखेड़ा में विज्ञान संकाय की सौगात ..
By admin
31 july 2024
पंचायत दिशा समाचार-
छिदंवाडा( म.प्र) -उच्च शिक्षा विभाग छिंदवाड़ा जिले में चार नए शासकीय कॉलेजों की सौगात देने जा रही है परीक्षण के लिए विभाग ने जिलें के लीड कालेजों को पत्र लिखा है । तीन दिन के अंन्दर लीड कालेंज के प्राचार्य डाँ लक्ष्मीचंद को पूरी रिपोर्ट विभाग के भेजनी है। इसके बाद औपचारिकता पूरी की जाएगी बटकाखापा ,सिगोंडी ,पौनार में कालेंज खोलने का प्रस्ताव है। वही पहले से संचालित शासकीय लोधीखेंडा कालेज में विज्ञान संकाय खुलेगा। छिदंवाडा विकासखंड में एक आदर्श महाविद्यालय खुलेगा।प्राचार्य की रिपोर्ट में यंह जानकारी देनी है कि बटकाखापा ,सिगोंडी ,पौनार के आसपास कितनी दूरी में शासकीय कॉलेज है।इसके अलावा इनके आसपास कितनी पोषक शाला है ।यानी 12 वी कक्षा तक कितने स्कूल है।प्राचार्य परीक्षण में यह देखेंगे कि कॉलेज खुलने से कितने विद्यार्थी दाखिला लें सकते है क्षेत्र में किस तरह के पाठ्यक्रम खुले। जिसका विद्यार्थी लाभ ले सकते हैं । बताया जाता है कि बटकाखापा ,सिगोंडी ओर पौनार में कॉलेज खुलने लगभग ते है। वही शासकीय कॉलेज लोधीखेड़ा में विज्ञान सांकय की सौगात मिलेगी। छिदंवाडा विकासखंड में पहले से ही आदर्श कॉलेज खोलने का विचार चल रहा है। जिस पर अब प्रचार की रिपोर्ट के बाद मोर लग जाएगी। बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा विभाग ने पहले से ही चारों कॉलेज खोलने का यन बना लिया है।बस अब औपचारिकता के लिए रिपोर्ट मांगी गई है ।इसके बाद आगें की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
प्राचार्य डाँ लक्ष्मीचंद ने
बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से परीक्षण हेतु पत्र आया है
बटकाखापा ,सिंगोड़ी ,पौनार में शासकीय कॉलेज और लोधीखेंडा में विज्ञान संकाय एंव छिदंवाडा विकासखंड में आदर्श महाविद्यालय खोलने के लेकर परीक्षण आदेश विभाग से आया है ।तीन दिन में रिपोर्ट भेजनी है ।इसके बाद आगें की कार्यवाही विभाग करेगा।