रक्षाबंधन से पहले कांग्रेस विधायक ने लाड़ली बहनों के लिए CM से की ये बड़ी मांग…
By admin
31 july 2024
पंचायत दिशा समाचार
भोपाल- कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि मेरी सीएम मोहन यादव से मांग है कि सभी लाड़ली बहनों को रियायती दरों पर सिलेंडर दिया जाएं, क्योंकि कैबिनेट के फैसले के अनुसार इसका लाभ केवल उन बहनों को मिलेगा जो उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी है, जबकी प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के पात्र की संख्या
रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है, इसके लिए मंगलवार को केबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है ,हालांकि इसका लाभ उन 40 लाख बहनों को मिलेगा जो उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी है। कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस विधायक ने रक्षाबंधन से पहले सभी लाडली बहनों के लिए सीएम मोहन यादव से एक बड़ी मांग की है।
जयवर्धन की मांग- हर महीने 1500 और 450 में सिलेंडर दे सरकार
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि मेरी सीएम मोहन यादव से मांग है कि सभी लाडली बहनों को रियायती दरों पर सिलेंडर दिया जाएं।उन्होंने कहा कि पिछली शिवराज सरकार की तरह मोहन यादव सरकार ने भी लाड़ली बहनों लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर 450 रु में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है, लेकिन इसका लाभ केवल उन बहनों को मिलेगा जो उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी है, जबकी प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के पात्र की संख्या 1.29 करोड़ है।
सिंह ने आगे कहा कि सीएम ने खुद स्वीकारा है कि जिन लाड़ली बहनों को इसका लाभ मिलेगा उनकी संख्या 40 लाख है। हमारी सरकार से प्रश्न है कि क्या यह सिर्फ सावन के महीने की ही योजना है बाकी महीनों में उन्हें यह लाभ नहीं मिलना चाहिए। पिछली बार भी यही खेल किया गया और बड़ी बड़ी घोषणाएं की गई, क्या ये सिर्फ रक्षाबंधन पर ही 1500 रुपए देंगे। जो विधानसभा में वादे किए गए, उनका क्या। हमारी सरकार से मांग है कि लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों को हर महीने 1500 रुपए और सभी लाड़ली बहनों को 12 महीने ही 450 रुपए में गैस सिलेेंडर दिया जाए।
लाड़ली बहनों को 450 में गैस सिलेंडर, कैबिनेट की मंजूरी
दरअसल, मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समस्त गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर अंतर्गत गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर रिफिल पर अनुदान राशि के भुगतान के लिये दो योजनाओं का अनुमोदन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये योजना क्रमांक 1370 रसोई गैस सहायता योजना (उज्ज्वला) एवं योजना क्र. 1387 रसोई गैस सहायता योजना (गैर उज्ज्वला) की स्वीकृति दी गई है। अब वित्तीय वर्ष 2024-25 से इस योजनांतर्गत हितग्राहियों को राशि का भुगतान इन योजनाओं से किए जाने का प्रावधान किया गया।
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश ने कहा कि रक्षा बंधन पर्व आ रहा है, लाड़ली बहनों के खाते में एक अगस्त को राखी के लिये 250 रूपये अंतरित किये जायेंगे। उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी 40 लाख लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर मात्र 450 रूपये में उपलब्ध करायेगी। गैस रिफिलिंग की शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा कोई जनहितैषी योजना बंद नहीं की जाएगी। सभी वर्गों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये आवश्यकतानुसार नई योजनाएं भी संचालित की जाएंगी।