मध्यप्रदेश सरकार अब लाडली बहनो को 450 रुपये में देगी गैस सिलेंडर..
By admin
30 july 2024
भोपाल-(पंचायत दिशा समाचार)- : मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहनों को एक और बड़ी सौगात दी है. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का फैसला लिया है. बता दें कि इससे पहले मोहन यादव सरकार ने लाडली बहनों को राखी का तोहफा दिया था. अगस्त महीने में लाडली बहनों को 1250 रुपये के बजाय 1500 रुपये भेजे जाएंगे. वहीं अब सीएम मोहन यादव ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए लाडली बहनों को खुशखबरी दी है.
कैबिनेट की बड़ी सौगात..
मंगलवार को हुई बैठक में मोहन यादव कैबिनेट ने प्रदेश की लाडली बहनों को बड़ी सौगात दी है. कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं को मात्र 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा. इसके लिए मोहन यादव कैबिनेट ने 160 करोड़ का बजट पास किया है. लाडला बहनों को मिलने वाले गैस सिलेंडर में सरकार सब्सिडी देगी. जिसके चलते अब प्रदेश की महिलाओं को सस्ता सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.

एक सिलेंडर में मिलेगी इतनी सब्सिडी…
मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की महिलाओं को सस्ता सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी प्रदान करेगी. इसके लिए सरकार ने अलग से बजट पास किया है. एमपी सरकार अब लाडली बहनों को मिलने वाले हर एक घरेलू सिलेंडर पर 398 रुपये की सब्सिडी देगी, जिसके चलते 848 रुपये में मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब मात्र 450 रुपये में मिल सकेगा. राखी से पहले सीएम मोहन यादव का यह बड़ा फैसला माना जा रहा है.