उफनती नदी का पुल पार करते हुए बाइक के साथ बहा युवक, ग्रामीणों ने से बच गई जान
By-admin
28,2024
(पंचायत दिशा समाचार)
छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर चल रहा है। कई जिलों में मुसलाधार बारिश जारी है। इसी कड़ी में सूबे के छिंदवाड़ा जिले में पिछले 4 दिनों से लगातार जारी मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जबकि कई नदी नाले उफान पर हैं। प्रशासन द्वारा जिल के कुछ स्पॉर्ट्स से न गुजरने की सलाह भी दी गई है। इनमें कई नदी नाले और सक्रीण मार्ग शामिल हैं। बावजूद इसके कुछ लोग जान की परवाह किये बिना लापरवाही पूर्वक नदी नाले पार करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसी दौरान कई बार ये हादसों का शिकार भी हो रहे हैं।
दरअसल, ये घटना छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाना अंतर्गत न्यूटन चिखली के धामनिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत बने नदी के पुल पार करते युवक नदी में बहा छिंदवाड़ा जिले के कई इलाके के इस समय नदी नालों उफान में चल रहे है। लेकिन फिर भी कई लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पर कर रहे हैं ।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यहां एक युवक अपनी बाइक समेत बह गया। तेज बहाव में युवक बह गया। लेकिन, इसी दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई। गनीमत रही कि उसे समय वहां पर ग्रामीण मौजूद थे जिससे उसकी जान बच सकी। मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना के कुछ वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिये जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

लोग मना करते रहे फिर भी युवक ने किसी की नहीं सुनी बात
बताया जा रहा है कि, इलाके में जारी भारी बारिश के चलते संबंधित पुल से करीब एक-डेढ़ फीट ऊपर से पानी बह रहा है। इसी बीच युवक जब पुल पर बह रही पानी की दारा के बीच जा रहा था, तभी वहां मौजूद ग्रामीणों ने उससे मना भी किया था। बावजूद इसके युवक ने उनकी एक न मानी और आगे बढ़ता रहा। इसी दौरान पानी के आधे रास्ते के बीचोबीच पहुंचते ही उसने अपना संतुलन खो दिया और बाइक समेत पानी के बहाव में बह गया। पानी के बहाव को देखते हुए युवक का बचना मुश्किल था, लेकिन जैसे तैसे करके ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई ।और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।







