Home CITY NEWS नल जल योजना से हो रहा है गंदा पानी सप्लाई ,गंदे पानी...

नल जल योजना से हो रहा है गंदा पानी सप्लाई ,गंदे पानी पीने के लिए मजबूर ग्रामीण

नल जल में भ्रस्टाचार करने वाले ठेकेदार-अधिकारियों की मिलीभगत से धटिया निर्माण…

बीझांवाडा ग्राम पंचायत में बन रही पानी टंकी में गुणवत्ताहीन सामग्री का इस्तेमाल..

By-admin

25,2024

(पंचायत दिशा समाचार)

छिदंवाडा-जिले में जल जीवन योजना में हो रहे भ्रष्टाचार अब किसी से छुपे नहीं हैं। अब आम जनता से लेकर सरपंच भी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। सरपंच ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक योजना हर घर नल जल योजना है। हर घर नल जल योजना को जिले में ठेकेदार और अधिकारियी ने भ्रष्टाचार का मिशन बना दिया।

उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश, गांव-मोहाल्ला-कस्बा में अंतिम व्यक्ति तक जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर को नल के माध्यम से शुद्ध पेय जल का लाभ मिले यही संकल्प ले कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पं.दीनदयाल के सपने को साकार कर रहे हैं। लेकिन छिदंवाडा ज़िले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने इस योजना को अपने चहेते ठेकेदारो को निर्माण का कार्य देकर भ्रष्टाचार की चरम पार कर दिया। आधा अधूरा कार्य कर नल जल योजना को दुधारू गाय बना कर अपनी तिजौरी भर रहे।
ज्ञात हो कि ग्राम-पंचायत बीझांवाडा में लोग शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे है ।गांव में पहले ही फ्लोराइड युक्त पानी पीने से गांव के कई लोग हड्डियों की बीमारी से झुक कर चलते है। ग्राम पंचायत बीझांवाडा में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन पाइप लाइन दिये जिससे कई जगह पाइप फट कर पानी व्यर्थ बह रहा है। और फटे हुए पाइप से बाहरी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं गांव की जनता ।
ठेकेदार एंव पीएचई विभाग की लापरवाही के कारण जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो रही है। पीएचई विभाग की घोर लापरवाही के चलते जनता आज गंदा पानी पीने को मजबूर है । नल से पानी आए या न आए, कमीशन का पैसा ठेकेदारों एवं अधिकारियों के जेब मे जरूर पंहुच रहा है। जबकि गांव के कई लोगों ने ठेकेदार की शिकायत किये है लेकिन विभाग के अधिकारी से साठगांठ कर लेता है।इसलिए आज तक ठेकेदार फर कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।लोक स्वस्थ यांत्रिकी विभाग के ईई को गांव में बन रही पानी टंकी में भी धटिया निर्माण हो रहा है। ठेकेदार द्वारा यंहा लोहे की राड भी कम लग रहा है एंव नदी की काली रेत का इस्तेमाल कर रहा है । लेकिन विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है । वहीं ठेकेदार ने पाईप लाइन डालते समय पूरे गांव की सीसी रोड को तोड़ डाला है।और उसकी भी मरम्मत नहीं किया है जिससे गांव के लोगों को मोहल्ले में भी चलना मुश्किल हो गया है। लेकिन जिम्मेदार इस ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे ह। ग्रामीण आज भी दूषित पानी पीने को मजबूर है। गांव के लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल जीवन मिशन को कमीशन का मिशन बनाने वाले ठेकेदार एवं पीएचई के अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल मिले ऐसी व्यवस्था करे।

खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-8839760279