Home CITY NEWS ठेकेदार की लापरवाही से कॉलेज के छात्र छात्राएं व कॉलेज स्टाफ परेशान

ठेकेदार की लापरवाही से कॉलेज के छात्र छात्राएं व कॉलेज स्टाफ परेशान

ठेकेदार की लापरवाही से कॉलेज के छात्र छात्राएं व कॉलेज स्टाफ परेशान

शासकीय महाविद्यालय तामिया मार्ग पर कीचड़ पानी के बीच कॉलेज पहुंच रहे छात्र-छात्राए

By admin
24,2024
(पंचायत दिशा समाचार)
छिदंवाडा- छिदंवाडा जिलें में इन दिनों सडक निर्माण करने वाले ठेकेदारों की लापरवाही चरम पर है ।ऐसा ही मामला तामिया से जामई रोड बनाने वाले ठेकेदार ने शासकीय महाविद्यालय तामिया के रोड पर लाल मिट्टी डाल दिया हे जिसके कारण छात्र छात्राएं व कॉलेज स्टाफ परेशान हे अभी वर्तमान में हो रही भारी बारिश के कारण ठेकेदार की लापरवाही के कारण यहां का आवागमन वाला रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है कारण यह है कि ठेकेदार ने जो निर्माण कार्य की खुदाई में निकली हुई मिट्टी सड़क के किनारे डाल रखी है जिससे सड़क पर कीचड़ हो गया है। पानी के साथ कीचड़ सड़क पर आ रहा है जिससे सड़क पर पानी है।
और बरसात का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है जिससे यहां पर अध्यनरत सैकड़ो छात्र छात्राओं को कीचड़ भरे रास्ते से कॉलेज में आना-जाना पढ रहा हैं तो उनकी परेशानी समझी जा सकती है। ठेकेदार अगर चाहे तो अपनी मशीनों से चंद मिनट में ही मिट्टी हटाकर कॉलेज रोड को साफ कर दे तो पानी रोड से निकल जाए। लेकिन ठेकेदार की हठधर्मिता के कारण छोटे से काम से छात्रों को मुसीबत का हल निकाला जा सकता हैं। लेकिन शायद ठेकेदार ने अपना रसूख प्रदर्शित करने के लिए रोड पर डाली मिट्टी साफ नहीं करने की ठान रखी है और सड़क पर कीचड पानी बहने देने की मानसिकता से छात्रों को मुसीबत में रखने का मन बना रखा तामिया कॉलेज के छात्र छात्राओ ने बताया कि हमें कॉलेज आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही हे कई बार हम कीचड़ में गिर जाते हे जिससे हम कॉलेज नहीं जा पाते,तामिया कॉलेज के छात्र छात्राओ व कॉलेज स्टॉफ ने मांग की हे जल्द से जल्द कॉलेज रोड का कीचड़ को साफ किया जाए

खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-8839760279