ग्राम पंचायत बागबर्धिया सचिव का कारनामा..
सीएम हेल्ललाइन शिकायत कर्ता को मृत बताकर सचिव ने बंद करा दिया शिकायत
शिकायत कर्ता को मृत बताकर सचिव ने डकार ली अंत्येष्ठी राशि
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
दिनांक-19/07/2024
छिंदवाड़ा (पंचायत दिशा) छिदंवाडा जिले में इन दिनों सरकारी महकमा सीएम हेल्ललाइन की शिकायतें आफिस में बैठकर बंद कर रहे है ।जिले के उच्च अधिकारी कभी जनता की शिकायत के गंभीरता से नहीं लेते है ।आज जिलें के हर सरकारी विभागों में सेकडों शिकायत पर कोई जांच नहीं हो रही है। हर विभाग के अधिकारी आपने नंबर बढ़ाने के लिए ऑफिस में बैठकर शिकायत बंद कर देते हैं या कई बार विभाग तो गलत जानकारी भरकर शिकायतें को 4 क्लोज कर देते हैं। ऐसा ही मामला परासिया जनपद के बागबर्धिया में देखने को मिला जंहा एक जीवित व्यक्ति को मृत बताकर सीएम हेल्ललाइन बंद कर दी जाती है ।जहां सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत को बंद करने के लिए शिकायत कर्ता को मृत घोषित कर दिया। इतना ही नहीं सचिव इसके नाम से अंत्येष्ठी राशि भी डकार गया। पीडि़त ने इस बात की शिकायत जनपद पंचायत से लेकर थाने तक की है। लेकिन अभी तक इस मामले जिलें में बैठे उच्च अधिकारी ने ऐसे सचिव पर कोई कार्यवाही नही किया है। दरअसल परासिया जनपद की पंचायत बागबर्धिया में मनरेगा से संबंधित कार्य किए जा रहे है। जिसके तहत 19 लाख की राशि से तालाब निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह कार्य मशीनों से कराए जा रहे थे। इस मामले में कैलाश राठौर ने सचिव कृष्णा नागवंशी के खिलाफ सीएम हेल्प लाइन में 25 मई 2024 को शिकायत की थी। जिसके बाद सीएम कार्यालय से जांच के आदेश दिए गए। सचिव ने जांच को समाप्त करने के लिए शिकायत कर्ता को मृत बता दिया। इसके बाद जांच बंद हो गई। इसके बाद सचिव ने शिकायत कर्ता के नाम से अंत्येष्ठी राशि की भी राशि निकालकर खा गया । जब शिकायत कर्ता के मोबाइल पर मैसेज आया था ।उसके बाद 181 नंबर डायल किया। वहां फोन रिसीव करने वाले ने बताया कि आपकी शिकायत का निराकरण हो गया। इसमें शिकायत कर्ता की सडक़ हादसे में मौत होना बताकर शिकायत बंद कर दी गई है। जब यह मामले की पोल खुल गई तो सचिव इस मामले में पल्ला झाड़ रहे है। और बोल रहा है की सब गलती जनपद में बैठे बाबू की गलती से यह हुआ है। पंचायत में एक और राठौर सरनेम व्यक्ति की सडक़ हादसे में मौत हुई थी। शिकायत कर्ता की जगह उनकी जानकारी भेज दी। इस तरह सचिव ने यह खेल खेला है। इसके बाद शिकायत कर्ता ने जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत की है। शिकायत किए 15 दिन से अधिक का समय बीत चुका है। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे लगता है जिलें में भ्रष्टाचार चरम पर आपने पैर पसर रहा है
रिपोर्ट- रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8839760279