Home CRIME कनकबिहारी महाराज के खातों से लाखों की ठगी कर फरार संघ्वी को...

कनकबिहारी महाराज के खातों से लाखों की ठगी कर फरार संघ्वी को पुलिस ने दबोचा…

कनकबिहारी महाराज के खातों से लाखों की ठगी कर फरार संघ्वी को पुलिस ने दबोचा…

मंहत के लाखों रूपए ठगकर आयोध्या में छुपी थी रीना !

दो दिन की मिली पुलिस रिमांड… उगलेगी कई राज

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा / मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की सबसे हाई प्रोफाइल ठगी करने वाली संध्वी को पुलिस ने दबोच लिया है, बाबा कनकबिहारी महाराज के खातों से लाखों रूपए ठगकर फरार हुई साध्वी लक्ष्मीदास उर्फ रीना रघुवंशी के पकड़ाने से रघुवंशी समाज के लोगों में हर्ष है। ठगी करके फरार हुई साध्वी के बारे में खबर है कि यहां से गायब होकर वह आयोध्या में छुपी हुई थी और अब उसे लग रहा था कि पुलिस की जांच धीमी पड़ गई है, जिसके चलते वह अपने ठिकाने से बाहर निकली और एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए नर्मदापुरम पहुंचीं, जहां से पुलिस ने उसे दबोच लिया। मंगलवार को पुलिस ने साध्वी लक्ष्मीदास उर्फ रीना रघुवंशी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर दी गई। पुलिस पूछताछ में यह जानने का प्रयास करेगी कि करीब एक साल तक रीना किसकी शह पर गायब थी

और फरारी में उसे किसने शरण दी थी। उसे शरण देने वालों पर भी पुलिस की गाज गिर सकती है।

90 लाख की ठगी के केश में फरार साध्वी लक्ष्मीदास उर्फ रीना रघुवंशी को पुलिस ने होशंगाबाद के शिवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल एक वर्ष पूर्व स्व. कनक बिहारी दास जी महाराज के खाते से कनकधाम के पैसे रीना रघुवंशी ने 90 लाख रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिए थे जिसके बाद विभिन्न धाराओं के तहत रीना सहित तीन आरोपी बने से जिसमें सह आरोपी हर्ष रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया था एवं रीना रघुवंशी को भी भारी कोशिशों के बाद पकड़ लिया गया है परंतु तीसरा आरोपी मनीष अभी भी फरार है पुलिस ने

खुलेंगे अनेकों राज !

चौरई पुलिस ने साध्वी लक्ष्मीदास उर्फ रीना रघुवंशी को दो दिनों की पुलिस रिमांड में लिया है. एवं पूछताछ जारी है बताया जा रहा है कि ओर भी लोगो के नाम सामने आने की संभावना है हालाकि दो दिनों की पुलिस रिमांड में दूध का दूध, पानी का पानीर हो ही जाएगा। जिसका इंतजार संपूर्ण समाज को है

इनकी रही विशेष भूमिका

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भारती जाट के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गणपत उईके के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें सऊनि शरद मालवी, आरक्षक सतीश बघेल सहित अन्य स्टाफ शामिल था।