Home POLITICAL भाजपा के राज में, ट्रिपल इंजन की सरकार में किसान, युवा और...

भाजपा के राज में, ट्रिपल इंजन की सरकार में किसान, युवा और महिला सब है कतार में- ओकटे

नोटबंदी, वोटबंदी और अब खादबंदी भाजपा की देन

किसान खेत में और महिला खाद के लिए वितरण केन्द्र की कतार में

कांग्रेस की सरकार में जनता कभी नहीं लगी कतार में

छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी व पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ जी के कार्यकाल में जनता कभी नहीं लगी कतार में, क्योंकि तब जिले से खाद की जितनी मांग जाती थी, उससे कहीं अधिक आपूर्ति हुआ करती थी। यह उनकी नीति व दूरदृष्टि का परिणाम था, किन्तु भाजपा की गलत नीतियों व सत्ता के इशारों पर जब-जब शासन-प्रशासन चलता है, तब संकट के हालात निर्मित होते हैं, जिसके चलते आमजन कतार में कमल दल के नेता वातानुकूलित भव्य कमरों में। यह भाजपा के राज की सच्ची तस्वीर है जो बार-बार सामने आ रही। आज किसान, युवा और महिला सब कतार में खड़े हैं जिसका सम्पूर्ण श्रेय भाजपा को जाता है। उक्त उदगार जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे ने खाद वितरण की लचर व घटिया प्रणाली पर सरकार व स्थानीय प्रशासन को घेरते हुए व्यक्त किए।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री ओकटे ने ताकीद करते हुए कहा कि 8 नवम्बर 2016 का दिन जनता कभी नहीं भूल सकती। इस दिन को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने समाज के हर वर्ग के लिए सबसे बुरा दिन “नोटबंदी” कर साबित किया था। वह दिन और आज का दिन है, जनता समय बे समय सिर्फ और सिर्फ कतार में अपनी बारी आने का इंतजार कर रही। भाजपा के दिए हुए इस भयंकर संकट काल से निकलने के उपरांत सरकार के अपर्याप्त इंतजामों के कारण लोग कोरोना जैसी महामारी से जूझे, तब भी लोग आवश्यक दवाइयों के लिए कतार में था, किन्तु मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ जी के प्रयासों से छिन्दवाड़ा जिला भयावह स्थिति से बचा रहा, किन्तु देशभर में लोग दरबदर हुए और निर्दोष जानें चली गई। भाजपा ताली और थाली बजवाती रही।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा ने जब से कतार लगाई और नोटबंदी की है तब से जनता त्रस्त है। कभी नोटबंदी, कभी वोटबंदी तो कभी खादबंदी का सामना जनता कर रही। खादबंदी का सामना कर रहे किसानों के लिए माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के प्रयासों से खाद पहुंची तो उसे भी शासन-प्रशासन सही ढंग से व समय से नहीं वितरित नहीं करा पाए। अमरवाड़ा सहिहत जिलेभर में आधी रात तक खाद के लिए किसान खड़ा रहा। मंगलवार को प्रात: काल से किसान खेत में, मातृशक्ति खाद लेने के लिए पंक्ति में खड़ी रही, इससे अधिक शर्म की बात और क्या होगी। केवल झूठ का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा के स्थानीय जिम्मेदार नेता एक भी खाद वितरण केन्द्र तक नहीं पहुंचे, ना ही जिला अधिकारी ने इस मामले पर कोई संज्ञान लिया।

खाद की कमी सांसद की नाकामी:-

श्री ओकटे ने अंत में कहा कि खाद की कमी, सांसद की नाकामी है। किसानों की आवश्यकताओं व उनकी समस्याओं के निराकरण पर कोई कान और ध्यान नहीं है। केवल शासन की योजनाओं पर राजनीतिक रोटियां सेंकने और कोरी बयानबाजी करने वाले सांसद ने एक बार भी खाद की समस्या पर गम्भीरता नहीं दिखाई ना ही शासन प्रशासन को निर्देशित किया। केवल अपने मुंह मिया मिट्‌ठु बनें फिर रहे हैं। स्थानीय समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए वे खेत छोड़ खलिहान की बात करने लगते, इसीलिये आज जिले में ऐसे हालात निर्मित हुए हैं जिनसे केवल जनता जूझ रही है।