Home AGRICULTURE छिंदवाड़ा जिले में यूरिया के लिए हाहाकार मचा..

छिंदवाड़ा जिले में यूरिया के लिए हाहाकार मचा..

छिंदवाड़ा जिले में यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है.खाद की सप्लाई धीमी होने के कारण और डिमांड बढ़ने के कारण वितरण केंद्रों में सुबह 5 बजे से किसानों की लाइन लग रही है.

बुधवार को यूरिया खत्म होने के कारण किसानों ने
मार्कफेड के वितरण केंद्रों में पुरुष किसानों के साथ महिलाएं भी सुबह 4 बजे से खाद के लिए कतार में खड़ी है.किसानों ने खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी हो रही है और छोटे किसानों को परेशान किया जा रहा है.