Home STATE बोरगांव औधोगिक क्षेत्र कम्पनी से निकल वाले दुषित पानी के खिलाफ ग्राम...

बोरगांव औधोगिक क्षेत्र कम्पनी से निकल वाले दुषित पानी के खिलाफ ग्राम ने किया हंगामा..

गुलशन और एबीजी कंपनी से निकल रहे दूषित पानी के खिलाफ जमकर हंगामा..

बोरगांव औधोगिक क्षेत्र कम्पनी से निकल वाले दुषित पानी के खिलाफ ग्राम ने किया हंगामा..

पांढुर्ना/जिलें के सौसर विधानसभा के औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव-खैरी तायगांव अंतर्गत स्थित औद्योगिक इकाई गुलशन पॉली. लिमिटेड के समक्ष विधायक विजय चौरे द्वारा गुलशन और एबीजी कंपनी के समाने लगभग 5 घंटे तक धरना दिया एंव ग्राम कबर पिपला, सावंगा, ब्राम्हण पिपला, तिनखेड़ा आदि ग्रामों के ग्रामीणों एवं महिलाओं के साथ औद्योगिक इकाइयों द्वारा छोड़े जा रहे प्रदूषित जल एवं बदबू की समस्या के निवारण हेतु जमकर शासन-प्रशासन और कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया,
धरना प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों एवं कंपनियों प्रमुखों द्वारा पानी फिल्टर प्लांट स्थापित करने और नाले में प्रदूषित पानी न छोड़ने का आश्वासन दिया गया।

अगर 7-8 दिनों के भीतर कंपनियों द्वारा पुनः नाले में प्रदूषित पानी छोड़ा जाता है तो हम सब रेमंड चौक पर नेशनल हाईवे जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों की बडी लापरवाही…?

इन दिनों पांढुर्ना जिले के सौसर विधानसभा के
बोरगांव औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा दूषित पानी छोड़े जाने की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रशासन से कर रहे है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही होने से आज सौसर विधायक औद सेंकडो की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा रैली निकलकर धरना दिया, उनका कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाला दूषित पानी नालों में छोड़ा जा रहा है, जिससे आसपास के गांवों में प्रदूषण फैल रहा है। उनका यह भी कहना है कि इस दूषित पानी में केमिकल भी मौजूद हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।


इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया है। प्रदर्शन के दौरान, अधिकारियों और कंपनियों के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वे पानी फिल्टर प्लांट स्थापित करेंगे और दूषित पानी को नालों में नहीं छोड़ेंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 7-8 दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन करेंगे…