Home CITY NEWS एकलव्य आवासीय विधालय सिंगारद्वीप में बच्चों के खाने में इल्ली, एंव कंकर...

एकलव्य आवासीय विधालय सिंगारद्वीप में बच्चों के खाने में इल्ली, एंव कंकर निकल रहे है…

एकलव्य आवासीय विधालय सिंगारद्वीप में बच्चों के खाने में इल्ली, एंव कंकर निकल रहे है…

.एकलव्य आवासीय विधालय के छात्र/छात्राओं को मिल रही पतली दाल और सब्जी में सिर्फ पानी….

नेतागिरी की आड़ में एकलव्य आवासीय विधालय सिंगारद्वीप में अधिकारियों ने प्राइवेट हाथों में दे दिया भोजन का टेंडर….

पंचायत दिशा समाचार

छिदंवाडा/ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ के सिंगरद्वीप में जिलें का सबसे बड़ा एकलव्य आवासीय विद्यालय सिंगारद्वीप जो कि जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित होता है लेकिन इन दोनों ये आवासीय विधालय राजनीति करने वालों के नेताओं के लिए कमाई का जरिया बनते जा रहे हैं, आज छिंदवाड़ा जिले के हर छात्रावास में राजनीति करने वाले का हस्तक्षेप होते जा रहा है जिसके कारण आदिवासी बच्चों को मूलभूत सुविधा नही मिल पा रही है, आज जिलें के जनजातीय विभाग की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है ,लेकिन जिलें के कलेक्टर महोदय एंव सहायक आयुक्त इन आदिवासी बच्चों की आवाज नही सुन रहे है..! ऐसा ही मामला आज विछुआ के सिंगारद्वीप आवासीय विधालय में देखने को मिला जंहा बच्चों के खाने में इल्ली एंव कंकाल निकल रहे है, एकलव्य आवासीय विधालय के छात्राओं ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर कई बार शिकायत कर चूके है लेकिन जिलें में बैठे सहायक आयुक्त के कानों में इन आदिवासी छात्राओं की आवाज तक नहीं पंहुची… जी हाँ हम बात कर रहे है जनजातीय विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय सिंगरदीप कि जंहा इन दिनों छात्र/छात्राओं के भोजन मेओ इल्ली एंव कंकर निकालने की शिकायत आवासीय विद्यालय के अधीक्षक प्राचार्य एवं स्टाफ ने कर चुके हैं लेकिन फिर भी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिलें के सहायक आयुक्त भोजन सप्लाई लेने वाले ठेकेदार के आगे नतमस्तक है जिसके कारण छात्रा परेशान देख रहे है

, जनजातीय विभाग के अधिकारी को इन आदिवासी बच्चों की आवाज सुनाई नहीं दे रही है, क्योकि जिलें के छात्रावास एंव कान्या शिक्षा परिसर एकलव्य आवासीय विधालय में भोजन का टेंडर नेतागिरी करने वालें लोगों को अधिकारियों ने प्राइवेट हाथों में भोजन का टेंडर दे दिया है लेकिन बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की अधिकारी जांच तक नहीं कर रहे हैं यही वजह है कि सत्ताधारी दल के नेता बने ठेकेदार मनमर्जी से जैसा खाना चाहे वैसा परोस रहे हैं। छात्राओं ने ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम से गुहार लगाते हुए भोजन की गुणवत्ता सुधारने की मांग की है।

एकलव्य आवासीय विधालय सिंगारद्वीप में घटिया भोजन को लेकर पूरे आवासीय विधालय के अधीक्षक प्रचार सहित स्टाफ ने इसकी शिकायत किया और आपने रजिस्टर में भी इसका उल्लेख किया है लेकिन फिर भी विभाग इस ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जबकि मध्यप्रदेश शासन इन दिनों आदिवासी बच्चों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चल रही है फिर भी इन आदिवासी बच्चों को आपनी मूलभूत सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है, इन दिनों जनजातीय कार्य विभाग एक तरफ जहां छिंदवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां की आदिवासी सभ्यता और संस्कृति लोगों को परिचित कराया जा रहा है। शुद्ध देशी घी में बने आदिवासी व्यंजन पर्यटकों को परोसे जा रहे हैं, कोदो की खीर और कुटकी सहित अन्य मिलेट्स जिनका उपयोग क्षेत्रीय आदिवासी अपने व्यंजन में करते हैं इनका प्रदेश से लेकर।

राष्ट्रीय स्तर तक महिमा मंडन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ छिंदवाड़ा के एकलव्य आवासीय विधालय, कान्या शिक्षा परिसर एंव छात्रावासों में पढ़ने वाली आदिवासी छात्र/छात्राओं को जो गुणवत्ताहीन भोजन परोसा जा रहा है उसकी गुणवत्ता अब सवालों के घेरे में आ गई है।

जानवरों को भी न मिले ऐसा खाना, हम तो इंसान हैं..छात्र /छात्राओं की मुख्यमंत्री से पुकार…?

एकलव्य आवासीय विधालय सिंगरद्वीप के छात्र /छात्राओ एंव स्टॉप ने भोजन व्यवस्थाओं को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की उनका कहना था कि दूध के पैकेट, मिर्च के पैकेट भी डुप्लीकेट इस्तेमाल कर रहे हैं एवं खाने में भी इल्ली निकल रही हैं खाद्य सामग्री भी एक्सपायरी डेट की इस्तेमाल कर रहे हैं । इसके अलावा अन्य मसाले और खाद्य सामग्री भी ऐसी भेजी जाती है जो जल्द ही खराब होने वाली होती है। ऐसा खाना जानवरों को भी नहीं दिया जाना चाहिए हम तो इंसान है फिर हमें क्यों ऐसा भोजन दिया जा रहा है।

आवासीय विधालय के अधीक्षक/ प्राचार्य ने भी किया शिकायत…

एकलव्य आवासीय विधालय सिंगरद्वीप के अधीक्षक प्राचार्य ने भी शिकायत रजिस्टर में इसकी पुष्टि किया है कि खाने में इल्ली एवं कंकर निकलते हैं जिसकी शिकायत हमारे द्वारा उच्च अधिकारी को कर चुके हैं लेकिन आज तक भोजन सप्लाई करने वाले ठेकेदार पर नहीं हो रही है.. विभाग के अधिकारी भोजन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर ध्यान नहीं दे रही है।

सत्ताधारी दल के नेता का है खाने का ठेका…

बिछुआ के एकलव्य आवासीय विधालय में खाना बनाने का ठेका सत्ताधारी दल के एक नेता का है जिन्होंने अपनी धौंस पर यह ठेका लिया है लेकिन यहां पर छात्राओं को गुणवत्तायुक्त भोजन परोसने से परहेज कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शिव इंटरप्राइजेस द्वारा सिंगरद्वीप आवासीय विधालय का ठेका लिया गया है। छात्र/ छात्राओं एंव आवासीय विधालय के प्राचार्य एंव अधीक्षक एंव स्टाप ने आरोप लगाया है कि बच्चों के खाने में इल्ली एंव कंकर निकल रहे है एंव बच्चों को घटिया खाना परोसा जा रहा है। पतली दाल और पानी जैसी सब्जी खाने को मिल रही है, भोजन ऐसा है कि गले के अंदर ही नहीं जा रहा है। लगातार भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई है लेकिन अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।