Wcl की बंद खदान ढही
एक व्यक्ति की मौत
लोहा चोरी के प्रयास में दाखिल हुआ था युवक
छिंदवाड़ा / मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कोलांचल में आज एक बड़ा हादसा हो गया दमुआ विकासखंड के नीमढाना में ध्वस्त मैगजीन पोस्ट से चोरी छिपे छत का लोहा निकालते समय एक मजदूर की दबने से मौत ।

ग्रामवासियों और परिवारजनों ने शव को चौक पर रखकर चक्का जाम किया था!

थाना प्रभारी की समझाइश पर चक्काजाम करने वालों ने रोड को चालू कर एसडीएम के घटना स्थल पर आने और चर्चा होने तक शव को एक किनारे कर आम रास्ता प्रारंभ किया गया ।







