वन कर्मियों द्वारा आदिवासी युवक से बर्बरता
वनरक्षक ने आदिवासी को बेरहमी से पीटा।
पुलिस में वनरक्षक पर मामला दर्ज
छिदंवाडा/ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में फिर एक आदिवासी के साथ बर्बरता की गई यह बर्बरता किसी और ने नहीं बल्कि एक सरकारी कर्मचारी जो वनविभाग में वनरक्षक है वनरक्षक के द्वारा आदिवासी युवक के साथ बर्बरता की गई है ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासियों पर वन विभाग Growth बर्बरता पूर्वक कार्रवाई करने के मामले अकसर सामने आते रहते हैं। एक बार फिर वन विभाग की बर्बरता सामने आई है। मामला है बफर जोन के कुंभपानी वन थोटामाल सर्किल की सिंगारदीप बीट के जंगल में एक आदिवासी समुदाय के युवक को वनरक्षक द्वारा बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। वनकर्मी ने पिटाई करने के बाद पीड़ित आदिवासी युवक पर सागौन की चोरी करने का आरोप लगाया है, आदिवासी युवक का कहना है कि वह घर के लिए जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गया था।इसी बात से नाराज होकर वनरक्षक ने खेत समीप उसकी बेरहमी से पिटाई की । पीड़ित के पूरे शरीर पर पिटाई के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। कितने बेरहमी से आदिवासी की पिटाई किया है इस मामले को लेकर गुरूवार को पीड़ित आदिवासी युवक बिछुआ थाना पहुंचा और मामले की शिकायत कराई। इस मामले को लेकर आदिवासी समाज में नाराजगी देखी जा रही है।

गुरूवार को आदिवासी समाज के लोग बिछुआ थाना पहुंचे और पिटाई करने वाले वनरक्षक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वन विभाग में वन रक्षक को बीट से हटा दिया है परंतु वनरक्षक को सस्पेंड करने एवं कानूनी कार्रवाई नहीं करने पर आदिवासी संगठनों द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई। वहीं पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू दी है

पुलिस और पीड़ित की बाइट अपनी आईडी पर नहीं हो पाई क्योंकि मामला सुदूर आदिवासी क्षेत्र का है







