Home STATE पांढुर्ना जिलें के सौसर के रामाकोना शासकीय शाला हुई जलमग्न…

पांढुर्ना जिलें के सौसर के रामाकोना शासकीय शाला हुई जलमग्न…

पांढुर्ना जिलें के सौसर के रामाकोना शासकीय शाला हुई जलमग्न…

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्कूल चले हम योजनाओं की खुल गई पोल

पंचायत दिशा समाचार

पांढुर्ना/ मध्यप्रदेश के पांढुर्ना जिले के सौसर विकासखंड के रामाकोना में वर्षा शुरू होते ही ग्राम पंचायत रामाकोना कितनी सक्रिय है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है 11 दिन पहले ही शासकीय कन्या शाला एवं बालक प्राथमिक शाला में पानी भर गया था। जिसकी शिकायत कई शाला प्रधानपाठक ने बारिश पूर्व इसकी जानकारी भी दी थी किंतु कुंभकरणीय निद्रा में सोई ग्राम पंचायत ने अब तक कुछ ध्यान नहीं दिया गया है ।
आज दिनांक 7 एवं 8 जुलाई को बारिश के चलते शाला के कई कमरों में पानी जमा है सिर्फ एक कमरे में ही पहली से आठवीं के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं , जिसकी जानकारी पंचायत को है किंतु पानी निकासी पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है


शाला परिसर के कमरों में ग्राम के दो सफाई कर्मचारी का परिवार रहता हैं और विगत दो माह से एक ही सफाई कर्मचारी का परिवार ग्राम पंचायत में काम कर रहा है तो सवाल यह उठता है कि जो सफाई कर्मचारी परिवार कम पर नहीं है उसे शाला भवन एवं बिजली की व्यवस्था ग्राम पंचायत क्यों कर रही है जो समज से परे हैं ।


कन्या शाला प्रभारी प्रधान पाठक किरण कुरोठे मैडम ने बताया कि शाला में वैसे भी कमरों की कमी है ग्राम पंचायत से कई बार निवेदन भी कर चुके हैं की सफाई कर्मचारी को दूसरी जगह शिफ्ट कराकर यह शाला के कमरे शाला को दिए जाएं किंतु हर बार आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं होता है

घुटने तक पानी में होते हुए स्कूल जाते हैं नैनीहाल…


ग्राम पंचायत एवं शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते ग्राम के नन्हे मुन्ने बच्चे घुटने भर पानी में शाला पहुंच रहे हैं । कई बार तो इन पानी में गिरकर कपड़े भी कीचड़ से खराब हो रहे हैं जिससे पालकों में रोष उत्पन्न है ।पानी निकासी एवं शाला में कमरों की कमी पर ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने भी कभी कोई सुद नहीं ली है । एक और शासन बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ , स्कूल चले हम योजनाओं पर करोड़ों खर्च कर रहा है यह योजना यहां पर दिखावा साबित हो रही है