Home CITY NEWS चौरई विकासखंड के रामगढ़ में मेडिकल स्टोर की आड़ में झोलाछाप डॉ....

चौरई विकासखंड के रामगढ़ में मेडिकल स्टोर की आड़ में झोलाछाप डॉ. दुबे चला रहा अवैध क्लिनिक

चौरई विकासखंड के रामगढ़ में मेडिकल स्टोर की आड़ में झोलाछाप डॉ. दुबे चला रहा अवैध क्लिनिक

छिदंवाडा – छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा के रामगढ़ गांव में झोलाछाप डॉक्टर दुबे इन दिनों काफी चर्चा में इन झोलाछाप डॉक्टर के पास ना तो किसी प्रकार का डिग्री डिप्लोमा है और ना ही किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन उसके बाद भी यह झोलाछाप डॉ. अपनी क्लीनिक की दुकान धड़ल्ले से चला रहे हैं और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं क्षेत्र में दर्जनों अवैध क्लिनिक चल रहे है। संचालनकर्ता मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। गांवों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने पर ग्रामीण इन क्लिनिकों पर अपना इलाज करवाते है। ऐसे में कई बार मरीजों के जान जाने का खतरा भी बन जाता है। इन दिनों मौसम परिवर्तन होने के साथ ही वायरल बुखार, जुकाम सहित अन्य बीमारियों के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। गांवों में चिकित्सा सुविधा की कमी होने के कारण कई अवैध क्लिनिक खुले हुए है,जो मरीजों से मनमाफिक फीस वसूलकर उनका इलाज करते है। ऐसे में अगर कोई गलत दवाई देने से तबीयत ज्यादा खराब हो जाती है, तब उन्हें बड़े अस्पताल जाने की सलाह दी जाती है। इन दिनों इन अवैध क्लिनिकों पर दिनभर मरीजों की भीड़ लगी रहती है।

रामगढ़ गांव में डॉक्टर दुबे का तगड़ा नेटवर्क

चौरई विकासखंड के रामगढ़ में डॉक्टर दुबे के द्वारा मेडिकल स्टोर की आड़ में अपने आप को डॉक्टर बताकर फर्जी क्लीनिक खोलकर रखा गया है, यहां पर मरीजों का इलाज किया जाता है। कई बार तो यह क्लिनिक संचालनकर्ता गांव गांव व ढाणी ढाणी जाकर मरीजों का उपचार करते है। इस दौरान मरीजों से मोटी फीस वसूली जाती है। यह लोग न तो कोई पर्ची पर दवाई लिखते है और न ही इलाज के लिए कोई प्रमाण छोड़ते है। ऐसे में अगर मरीज की सेहत पर कोई असर पड़ता है तो अपने हाथ खींच लेते है। बिना सबूत के इन पर कोई कार्रवाई भी नहीं होती है। जब इस विषय में चौरई बीएमओ अशोक सेन से बात की गई थी उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर बात को टाल दिया।जबकि आपको बता दें कि रामगढ़ में अभी तक बीएमओ के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर नहीं की गई है

चौरई विकासखंड में झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कार्रवाही के नाम पर दिखावा

चौरई विकासखंड के बीएमओ अशोक सेन के द्वारा पिछले कुछ सालों से अभी तक की झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है और यदि किसी झोलाछाप के ऊपर कारवाई की गई है तो वह सिर्फ दिखावे के लिए की गई है बाद में लेनदेन करके उसकी क्लिनिक को ओपन करवा दिया गया है आपको बता दें कि चौरई बी एम ओ अशोक सेन जब कार्रवाई करने के लिए जाते हैं तो झोलाछाप डॉक्टरों को पहले से ही अधिकारियों के द्वारा बता दिया जाता है ताकि वह अपनी क्लिनिक को बंद करके कहीं चले जाते हैं और BMO के द्वारा उन झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कारवाई सिर्फ दिखावे के लिए की जाती है

चौरई विधानसभा में बंगाल से आए हुए बंगाली डॉक्टरों का कब्जाचौरई विकासखंड के रामगढ़ में मेडिकल स्टोर की आड़ में झोलाछाप डॉ. दुबे चला रहा अवैध क्लिनिक

बंगाल से आकर डॉक्टरी कर रहे बंगालियों ने चौरई विधानसभा में अपना कब्जा जमा कर रखा हुआ है और इनको जमाने का पूरा श्रेय चौरई बीएमओ अशोक सेन को जाता है चौरई बीएमओ अशोक सेन के संरक्षण में बंगाल से आए हुए बंगालियों का व्यापार फल फूल रहा है आपको बता दें कि इन बंगाली डॉक्टरों के पास ना तो किसी प्रकार का कोई डिग्री डिप्लोमा होता है और ना ही किसी प्रकार का नॉलेज उसके बाद भी यह मरीजों का इलाज धड़ल्ले से करते हैं और उनकी जान के साथ खिलवाड़ करते हैं इन बंगालियों के पास 2 जोड़ी कपड़े और खाने पीने के समान के अलावा कुछ नहीं रहता जब भी कोई मरीज की जान उनके इंजेक्शन या गोली दवाइयों से जाती है तो यह अपना झोला उठाकर कहीं और क्लीनिक खोल लेते हैं और इनका पूरा संरक्षण विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा दिया जाता है अब देखना यह होगा कि खबर छपने के बाद क्या चौरई बी एम ओ अशोक सेन इन झोलाछाप बंगालियों के ऊपर कार्रवाई करते हैं या फिर लेन देन करके इनका क्लीनिक और इनका व्यापार धड़ल्ले से चलने देते हैं।