Home CITY NEWS आस्था किराना एवं डेली नीड्स में लगी आग,शॉर्ट सर्किट से लगी आग...

आस्था किराना एवं डेली नीड्स में लगी आग,शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक


शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक

छिंदवाड़ा /जिला मुख्यालय के प्रियदर्शनी कॉलोनी वार्ड नंबर 47 डॉक्टर बसंत शर्मा के पास किराना दुकान में एवं डेली नीड्स की दुकान में रात लगभग 2:00 बजे आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया
छोटे व्यापारियों के लिए हजार भी बहुत होते हैं लेकिन यहां लाखों का सामान जलकर खाक हो गया

जिसके लिए शासन प्रशासन को अवगत कराया गया

दुकानदार परेशान हालत में अपनी व्यथा सुना रहे थे उन्होंने कहा की पाई पाई जोड़कर हमने छोटी-मोटी किराना दुकान का संचालन किया था जिसमें फ्रीजर फ्रिज रैक शिवम किराना सामान जलकर खाक हो गया अब देखना यह है की शासन प्रशासन इनकी क्या मदद करता है

क्योंकि छोटा व्यापारी छुटपुट विक्रेता हमेशा अपनी दुकान का इंश्योरेंस नहीं करता क्योंकि दुकान में आवक उतनी हो नहीं पाती हजार 2000 का धंधा दिनभर में करता है

बारिश का मौसम है यह सोचने का विषय है कि गर्मी के दिनों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगती है लेकिन बारिश का पानी आने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और दुकान में आग लग गई इनको जो छती हुई है

उसकी भरपाई कौन करेगा

कर्ज लेकर अपनी दुकान का संचालन कर रहे दुकान दार र श्याम झरिया ने बताया कि अभी कुछ समय पहले ही कर्ज लेकर दुकानदारी शुरू की थी वैसे ही बारिश के मौसम में धंधा कम रहता है और ऊपर से यह नुकसान हो गया