Home CRIME अवैध शराब का परिवहन कर रहे आरोपी को आबकारी दल ने पहुंचाया...

अवैध शराब का परिवहन कर रहे आरोपी को आबकारी दल ने पहुंचाया जेल…

अवैध शराब का परिवहन कर रहे आरोपी को आबकारी दल ने पहुंचाया जेल

छिदंवाडा /आबकारी विभाग के द्वारा सुबह के वक्त गश्त के दौरान अचानक मुखबिर से सूचना प्राप्त होने के बाद बोहता से चांद सड़क मार्ग की ओर अपनी टीम के साथ घेराबंदी की। बोरिया से बोहता की ओर दुपहिया वाहन टीवीएस जुपिटर से एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे टीम ने रोककर उससे पूछताछ की और उसकी जुपिटर वाहन में प्लास्टिक की कुप्पी, एवं दो प्लास्टिक की बोरियों के अंदर पन्नियों में भरे तरल द्रव की माप और जांच के पश्चात तरल द्रव को महुआ निर्मित हाथ भट्टी मदिरा होना पाया, जो कि कुल जमा 60 बल्क लीटर होना पाया। आरोपी रामकृपाल सराठे ने बताया कि उक्त शराब वह बिछुआ के आसपास के क्षेत्र से लाकर छिंदवाड़ा में सप्लाई करता है। आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम संशोधित 2000 की धारा 34(1)क , 34(2)एवं 46(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया।