आदिवासी के साथ हुई मारपीट,
दबंगों द्वारा गांव के रंगमंच पर पेशाब पिलाने का आरोप
ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
एडिशनल एसपी घटनास्थल पर पहुंचे
छिंदवाड़ा / मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाना अंतर्गत ग्राम तुइयापानी में बीती रात कुछ लोगो ने एक आदिवासी परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और एक युवक को पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर आकर प्रदर्शन किया।ओर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया । सूचना मिलते ही तहसीलदार, एडिशन एसपी, सहित तीन थानों के थाना प्रभारी मौके पर पहुचे और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया परंतु उसके बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए।
परिजन
बताया जाता है की ग्राम के एक युवक के साथ एक ढाबा संचालक द्वारा पैसे के विवाद पर पड़ोसी जिले से गुंडे लाकर मारपीट की गई एवं युवक को गांव के रंगमंच में ले जाकर पेशाब पिलाने का प्रयास किया ।
चंद्रभान कुडपे
जनपद सदस्य
इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते की मांग करते हुए सड़क पर उतर गए तुरंत कड़ी कार्रवाई न करने पर ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया ।
मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस एवं प्रशासन की उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया परंतु ग्रामीण इस घटना से इतने आक्रोशित है कि भी कुछ सुनने को तैयार नहीं है । घटना के कारण क्षेत्र में अभी भी तनाव बना हुआ है
एडिशनल एसपी छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार रोकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा जिलें में भी देखने को मिली है, इस घटना को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश है और बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं,
टीम -इसमें जिन लोगो ने आरोप लगया है वो उनके खुद के विचार हैं पंचायत दिशा समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता