गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी:
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा /गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा छिंदवाड़ा जिले में गैस पाइपलाइन डाली जा रही है, जिसमें किसानों को मुआवजे को लेकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2024 से किसानों को फसल मुआवजा नहीं दिया गया है और पेड़ों का मुआवजा भी गेल कंपनी द्वारा नहीं दिया गया है। राजस्व जमीन पर लगे पेड़ों की कटाई गेल कंपनी द्वारा बिना किसी अनुमति के की जा रही है, लेकिन उनका मुआवजा भी किसानों को नहीं दिया जा रहा है।

इसमें सभी अधिकारी शामिल हैं और ग्राम लेहगड़ुआ में किसानों को धमकाने का प्रयास किया गया, जिसमें पुलिस बल, राजस्व विभाग और गेल के अधिकारी मौजूद थे। किसानों को धमकाया गया कि आपके ऊपर केस किया जाएगा, लेकिन किसान नहीं माने। अन्य गांवों में भी किसानों की यही परेशानी है, लेकिन किसानों को कोई भी राशि नहीं दी गई है।

इस धोखाधड़ी में प्रशासन भी गेल कंपनी से मिला हुआ है, क्योंकि गेल कंपनी के कहने पर प्रशासन भी उनका ही साथ देता है। इस तरह से किसानों को परेशान किया जा रहा है, जिससे जिला छिंदवाड़ा के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
