Home CITY NEWS शहर में शांति, कानून-व्यवस्था और सौहार्द्र बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन...

शहर में शांति, कानून-व्यवस्था और सौहार्द्र बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया..

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा/ आगामी रंगपंचमी पर्व और रमजान माह के मद्दे नजर शहर में शांति, कानून-व्यवस्था और सौहार्द्र बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया ।

पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अजय पांडे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया । मार्च कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, गोलगंज, बड़ी माता मंदिर, गणेश चौक, छोटा तालाब होते हुए आगे बढ़ा और अंततः शहर के तीनों थाना क्षेत्रों कोतवाली, कुंडीपुरा और देहात थाना से होते हुए संपन्न हुआ ।

फ्लैग मार्च में डीएसपी यातायात श्री रामेश्वर चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा, डीएसपी अजाक श्री राजेश बंजारे, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल, थाना प्रभारी देहात गोविंद राजपूत, निरीक्षक सचिन बट्टे, निरीक्षक प्रेमलाल यादव, निरीक्षक खेलचंद पटले तथा पुलिस लाइन एवं तीनों थानों का बल उपस्थित रहा ।

कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा बल दंगा नियंत्रण सामग्री (बलवा सामग्री) के साथ पूरी तरह से तैयार एवं सतर्क हैं, इस दौरान पुलिस बल ने संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया ।
इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, आमजन में सुरक्षा की भावना को सशक्त करना और किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकना था । प्रशासन आमजन से अपील करता हैं कि त्यौहारों को शांति, प्रेम और सौहार्द्र के साथ मनाएं, किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें ।

पुलिस विभाग का यह प्रयास समाज में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम…हैं ।

पुलिस प्रशासन आमजन की सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

सहयोगी जनता // सक्रिय पुलिस // सुरक्षित समाज