नकुलनाथ ने अपनों के साथ जमकर खेली गुलाल की होली
–कांग्रेस भवन में खूब उड़े रंग और गुलाल,रंगीन हुआ सारा जहां
पंचायत दिशा समाचार
छिन्दवाड़ा:- राजीव कांग्रेस भवन में मंगलवार को उल्लास के माहौल में होली मिलन समारोह मनाया गया। दिन चढ़ने के साथ ही फिज़ा में रंग व फॉग के रस घुल गए। सारा आलम रंगीन हो गया। पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ के पहुंचते ही ढोल और मरीजों के साथ होरियारों की टोली में उत्साह दोगुना हो गया। ढोल की थाप पर नाचते-गाते कांग्रेस परिवार के सदस्यों व आमजन ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिलकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
प्रात: काल से राजीव कांग्रेस भवन में जिले की आमंत्रित विख्यात फाग मंडियों के सदस्यों ने ढोल, झांझ, मजीरे पर सुमधुर फाग, चैता, बेलवाइया व उलारा जैसे पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी। गुलाल से सराबोर माननीय नकुलनाथ कांग्रेस भवन पहुंचते ही फाग के गीतों के रंग में भी रंगे नजर आए वे आमजन, कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरके, उन्होंने फाग मंडियों के सदस्यों के बीच पहुंचकर पालती मारकर झांझ पर थाप दी तो मंडलियों के सदस्यों ने फाग की प्रस्तुति दी जिस पर कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व आमजन झूम उठे। होली मिलन समारोह में उड़ते रंग व गुलाल के बीच माननीय नकुलनाथ जी ने सभी को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही। पहले पहर में फाग की धूम और दूसरे पहर में माननीय नकुलनाथ जी के साथ ही हुए होली मिलन समारोह से सारा जहां रंगी हो गया।
अगला होली मिलन समारोह भव्य और वृहद होगा:-
कांग्रेस भवन में आयोजित होली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए माननीय नकुलनाथ जी ने सर्वप्रथम छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र के परिवारजनों व कांग्रेस परिवार के सदस्यों को होली, धुरेंडी व रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं स्वयं व माननीय कमलनाथ जी की ओर से दी। उन्होंने अपने सारगर्भित उदबोधन में उपस्थितजनों से कहा कि यह होली मिलन समारोह पहली बार हुआ है। अगला होली मिलन समारोह भव्य और वृहद होगा जिसमें छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले के कांग्रेसजन व आमजन उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि यह तो शुरुआत है किन्तु अभी बहुत कुछ शेष है जो आने वाले समय में पूरा होगा और भव्य होगा। उन्होंने उपस्थितजनों को गुलाल लगाकर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
स्वादिष्ट व्यंजन का उठाया लुफ्त:-
आयोजित होली मिलन समारोह के उपरांत कांग्रेस भवन में स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। कांग्रेस परिवार के सदस्यों एवं उपस्थित आमजन ने कार्यक्रम के उपरांत स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया। आयोजित कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी सहित कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ व अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण व आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।