भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के यात्रियों को दुपट्टा पहनाकर दी शुभकामनाएं
छिंदवाड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत छिंदवाड़ा से वाराणसी एवं अयोध्या दर्शन हेतु विशेष ट्रेन से जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को दुपट्टा पहनाकर एवं तिलक लगाकर शुभकामनाएं देकर विदाई दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ दर्शन हेतु विशेष ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत यह विशेष ट्रेन वाराणसी एवं अयोध्या के लिए रवाना हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं सभी वरिष्ठ नागरिक जो इस तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं उनकी सफल यात्रा के लिए मंगल कामना करता हूं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव के साथ रेलवे मंडल सदस्य सत्येंद्र ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान, जिला मंत्री अरुण चंदेल, राकेश माइकल पहाड़े, दीपू साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 
            
