*थाना कुण्डीपुरा पुलिस ने हत्या का किया गया पर्दाफाश आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल..
पंचायत दिशा न्यूज़
छिंदवाड़ा /जिले के कुण्डीपुरा थाना क्षेत्र में
दिनाँक 05.03.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि,ग्राम इमलिया बोहता में झगडा वाद विवाद मारपीट हो रही है सूचना पर तत्काल ग्राम इमलिया बोहता पहुंचाकर पता चला कि 10-.12 लोगों ने *सुरेश यादव एवं उसके लडका रजत, भाई धनराज यादव, नौकर अमित धुर्वे* को मारपीट किये हैं जो घायलों को गाँव वाले लोगों की सहायता से जिला चिकित्सालय छिंदवाडा इलाज हेतु ले गये हैं। शासकीय जिला अस्पताल छिंदवाडा पहुंच कर (घायल) रजत यादव पिता सुरेश यादव उम्र 30 साल निवासी इमलिया बोहता एवं धनराज यादव पिता शोभाराम यादव उम्र 47 साल निवासी इमलिया बोहता से पूछताछ किये जो बताये दिनाँक 05.03.2025 के रात्री करीबन 10.00 बजे घऱ से खेत लगा हुआ है । खेत के सामने तरफ पुलिया पास खेत किनारे कुछ लोग आग जला रहे थे । खेत मे गेहुं फसल लगी है मेरे पिता जी सुरेश यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 65 वर्ष निवासी इमलिया बहता, उनको आग जलाने से मना करने के लिये वहां पर पहुंचे आग जलाने को मना किये पीछे पीछे में तथा मेरे चाचा धनराज यादव एवं नौकर अमित उर्फ राम धुर्वे गये तब तक वहां पर आग जलाने वाले निक्कु उर्फ निखिल छावडे, सौरभ सूर्यवंशी, आर्यन मालवी, जावेद खान, पराग डेहरिया, कपिल रंगारे, विधान मालवी, विनय ब्रम्हने, विशाल शर्मा व अन्य उनके साथी मिल कर मेरे पिता जी को मां बहिन की गंदी गंदी गाली देकर हत्या करने की नियत से धारदार व नुकीली चीज एवं लकडी व हाथ मुक्को से मारपीट कर हमला कर दिये हम तीनों बीच बचाव करने गये तो हमें भी हत्या करने की नियत से धारदार चीज व लकडी और हाथ मुक्कों से मारने लगे जिससे मुझे गंभीर चोटे आकर खून निकला है मेरो चाचा धनराज यादव को भी चोटे आई है। मेरे पिता जी को धारदार नुकीली चीचों से वार किये है जिससे चोटे आकर खून निकला चक्कर खाकर नीचे गिर गये मैने जोर -जोर से चिल्लाया तो गांव के निहाल यादव अंकित यादव, तरुण यादव और भी लोग दौडे जिनको देख कर मारने वाले सभी लोग वहाँ से अपनी- अपनी मोटर साइकल से भाग गये । पिता जी को गांव वालो के साथ ईलाज के लिये जिला अस्पताल छिंदवाडा लाये जो डाक्टर साहब ने मृतक घोषित कर दिये हैं। जिनकी मारपीट मे आई चोटो के कारण मृत्यु हुई है मुझे तथा चाचा को भी मारपीट से गंभीर चोटे आई है । जो प्रकरण हत्या का होने से अप. क्र. 156/25 धारा 109(1),103(1), 191(2), 191(3), 190 BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । तथा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अजय पाण्डेय व अति.पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी मनोज बघेल द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित गई , जो टीम द्वारा तत्पर्यता पूर्वक विवेचना कर मृतक के परिजनो एवं मौके के साक्ष्य ,चश्मदीद गवाहो से पूछताछ कर आरोपियों की उनके संभावित स्थानों में पतासाजी कर आरोपी-(1) सौरभ सूर्यवंशी, (2) आर्यन मालवी, (3) जावेद खान, (4), कपिल रंगारे, (5)विधान मालवी, (6) विनय ब्रम्हें (7) सचिन मालवी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 08/06/2025 को जेल भेजा गया
मृतक का नाम
सुरेश यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया बहता थाना कुंडीपुरा जिला छिंदवाड़ा
गिरफ्तार आरोपी-
(01) आर्यन पिता मदन मालवी उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 21 पातालेश्वर रैंक पाइन्ट के पास छिंदवाडा
(02) विधान पिता विनोद निर्मलकर उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 21 सुक्लुढाना
(03) विनय पिता विजय ब्रम्हे उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 04 पृथ्वीराज चौहान वार्ड कुकडा जगत छिंदवाडा
(04) कपिल पिता शिवकुमार रंगारे उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 21 हुसैन टेकडी सुक्लुढाना
(05) जावेद पिता लतीफ खान उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 21 सुक्लुढाना पानी टंकी के पास
(06) सचिन पिता सुखलाल मालवी उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 21 सुक्लुढाना हुसैन टेकडी
(07) सौरभ सूर्यवंशी पिता विजेन्द्र सूर्यवंशी उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 20 काली चौक
आरोपियों से की गई जप्ती सामग्री –
(1) घटना में प्रयक्तु कटर, ,चाकू ,लकडी
घटना स्थल से की गई जप्ती सामग्रीः
(1) HF डीलक्स मो सा क्र. MP -28-NC- 5306
(2) होण्डा साइन क्र. MP28ND6798
विशेष भूमिका:-
उप पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह बंजारे थाना अजाक, निरी. मनोज बघेल थाना प्रभारी कुण्डीपुरा ,उपनि. पी सी राठी, करिश्मा चौधरी, सउनि सतोष बघेल, मनोज रघुवंशी, प्र आर प्रदीप बघेल, हरीश वर्मा ,शिवराम उइके, भजन लाल तेकाम, आर.जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, अखिलेश , पुष्पराज रघुवंशी , म.आर रामकुमारी परानी, सायबर सेल टीम आदित्य रघुवंशी , नितिन रघुवंशी !