अब जल्द बनेगा छिंदवाड़ा में ट्रांसपोर्ट नगरः बंटी विवेक साहू
- सांसद ने कहा अब महानगर का रूप लेगा छिंदवाड़ा शहर
- सांसद बंटी विवेक साहू ने शहरवासियों को दी 20 करोड़ 18 लाख की सौगात
- सांसद ने छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र में किया निर्माण कार्यो का भूमिपूजन
छिंदवाड़ा/ सांसद बंटी विवेक साहू ने नगर निगम छिंदवाड़ा के निवासियों को मंगलवार एवं बुधवार आयोजित हुए भूमिपूजन सामारोह के दौरान 20 करोड़ 18 लाख 28 हजार के विभिन्न निर्माण कार्यो की सौगात दी। इस दौरान कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब जल्द ही छिंदवाड़ा में ट्रांसपोर्ट नगर बन सकेगा और अब छिंदवाड़ा शहर जल्द ही महानगर का रूप लेगा। यह संभव हो सका है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी की दूरगामी सोच के कारण, वे छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

सांसद श्री साहू ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लगातार दिल्ली और भोपाल के प्रवास के दौरान मंत्रियों एवं अधिकारियों से छिंदवाड़ा के विकास के कार्यो को लेकर चर्चा करते रहता हूँ, जिसका सकारात्मक रिजल्ट भी शहरवासियों को देखने को मिल रहा है। नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को अब हर मूलभूत सुविधा प्रदान की जायेगी। मैं अपनी सांसद निधि के अलावा भी अन्य मंत्रियों एवं अधिकारियों से छिंदवाड़ा शहर के विकास में सहयोग ले रहा हूँ, और वे छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी का परिणाम है कि आज करोड़ों के निर्माण कार्य छिंदवाड़ा शहर में किए जा रहे है। यहां कि जनता का भी हमें भरपूर स्नेह और सहयोग मिल रहा है, मैं उनका आभारी हूँ कि उन्होंने अपने बेटे को एक मौका देकर संसद तक पहुँचाया है।

सांसद ने दी ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात
बुधवार को छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड कं्रं 24 सारसवाड़ा में 19 करोड़ लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि अब छिंदवाड़ा में जल्द ही ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण हो सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह जी से लगातार संपर्क करने का ही परिणाम है कि नगर निगम को ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए 19 करोड़ की राशि मिल सकी है।
कुकड़ा से मोहरली तक जर्जर सड़क से मिलेगी निजात
कुकड़ा जगत से लेकर मोहरली तक की सड़क काफी जर्जर हालत में पहुँच गई है। विगत कई दिनों से इस सड़क को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू के पास स्थानीय निवासियों की शिकायत प्राप्त हो रही थी। सांसद श्री साहू ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह जी से चर्चा की थी। जिसके तहत नगर निगम को कायाकल्प अभियान 2.0 के अंतर्गत वार्ड क्रं 04 में कुकड़ा जगत से लेकर मोहरली तक पूरी सड़क निर्माण के लिए 52.79 लाख की राशि स्वीकृत हो गई है, जिससे जल्द ही इस सड़क का कार्य प्रारंभ होगा, और यहाँ के निवासियों को अवागमन में सुविधा मिल सकेगी।