कार्यवाही न होने से रातभर दौड़ रहे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर व डंपर !
सिरेगांव के रेत माफियाओं पर नहीं लग पा रहा अंकुश…
सिरेगांव से बाम्हनबाड़ा की तरफ सुबह 4 बजे से दौड़ रहे ट्रैक्टरट!
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा / मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें के चौरई क्षेत्र के रेत माफियाओं पर कार्यवाही न होना माफियाओं की साठगांठ को दर्शा रही है जिसके चलते देर रात के बाद सिरेगांव से चौरई तक धड़ल्ले से अवैध काली रेत से भरे ट्रैक्टर चौरई में दौड़ते नजर आ रहे है, और खबरों के प्रकाशन के बाद कार्यवाही के नाम पर सिर्फ और सिर्फ दिखावा, ऐसे ही बेखौफ चौरई रेत लाकर बेचना बिना साठगांठ के सम्भव नहीं है , मनमानी व बेधड़क चल रहा रेत का यह कारोबार थमने का नाम
मुरम माफिया भी सक्रिय…
क्षेत्र में मुरम माफिया भी सक्रिय है ट्रैक्टर तो दूर की बात अपितु डंपरों से अवैध मुरम परिवहन चल रहा है विगत दिनों एक डंपर पर कार्यवाही भी हुई परंतु उसके बाद भी मुरम माफियाओं पर लगाम नहीं लग पाई है, अभी भी अवैध मुरम उत्खनन जारी है मुख्य रूप से पलटवाडा, नोनीबर्रा, सिरेगांव, एवं अन्य ग्रामीण इलाकों से अभी भी अवैध मुरम का कारोबार प्रारंभ है।
नही ले रहा, अपितु धड़ल्ले से अधिकारियों की नाक के नीचे से सिरेगांव से रेत माफिया अवैध उत्खनन कर चौरई रेत ला रहे है, विगत दिनों क्षेत्र के ही रेत माफियाओं से परेशान किसान ने सोशल मीडिया में जानकारी देकर बताया था कि सुबह सुबह
बाम्हनबाड़ा से बहुत से अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर दौड़ते है, पर मुख्य रेत माफिया अभी भी प्रशासन के चंगुल से बाहर है, गर अधिकारियों को रेत माफियाओं पर कार्यवाही करना है तो देर रात माफियाओं के ट्रैक्टर ताकना आवश्यक है।