Home CITY NEWS आदिवासी कान्या छात्रावास चौरई अधीक्षिका करुण गुप्ता,सहायक आयुक्त के आदेश को ठेंगा...

आदिवासी कान्या छात्रावास चौरई अधीक्षिका करुण गुप्ता,सहायक आयुक्त के आदेश को ठेंगा दिखा रहे…?

आदिवासी कान्या छात्रावास चौरई अधीक्षिका करुण गुप्ता,सहायक आयुक्त के आदेश को ठेंगा दिखा रहे…?

अधीक्षिका को चार महिने पहले हटाने के बाद भी नही दे रही दुसरी अधीक्षिका को चार्ज.


आखिर सहायक आयुक्त क्यों नही कर रहे आदिवासी कान्या छात्रावास चौरई अधीक्षिका को क्यों नही कर रहे रिलीव..?

जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं पूर्व अधीक्षिका.. नहीं हो रही है रिलीव…?

आदिवासी कन्या छात्रावास चौरई अधीक्षिका करुण गुप्ता,सहायक के आदेश का नहीं कर रहे पालन … कोर्ट से स्टे लाने की दे रही धमकी…?

छिंदवाड़ा /मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में इन दिनों जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में अधीक्षक /अधीक्षिकाओं की मनमानी चरम पर है, छात्रावास में लापरवाही करने के बाद हटाए गए अधीक्षक/ अधीक्षिका इन दिनों जनजातीय कर विभाग के सहायक आयुक्त को चैलेंज कर रही हैं, और कई अधीक्षक /अधीक्षिकाओं ने तो कोर्ट से स्टे लाकर उसी छात्रावास पर पदस्थ है, जबकि इनकी लापरवाही के कारण छात्रावास में छात्रो की मौत हो गई थी, जिसमें मुख्य सयुक्त कान्या छात्रावास छिंदवाड़ा, अनुसूचित जाति वाला छात्रावास परासिया के अधीक्षक संतोष ठाकुर ने कोर्ट से स्टे जाकर मजे से उसी छात्रावास में नौकरी कर रहे हैं, और विभाग के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं, आखिर जनजाति कार्य विभाग ऐसे अधीक्षक जो कोर्ट से स्टे लेकर आते हैं उनके खिलाफ आखिर कोर्ट में क्यों नही जाते है, अधीक्षक कोर्ट से स्टे आकर दो-दो साल से नौकरी कर रहे हैं,आदिवासी कान्या सीनियर छात्रावास चौरई की पूर्व अधीक्षिका करुणा गुप्ता जो परीवीक्षा अवधि में अधीक्षिका बन बैठी थी , आखिर इनको कैसे आपनी मूलशाला से हटाकर दुसरी जगह के छात्रावास में अधीक्षिका बना दिया गया था, दो सालों से सीएम हेल्प लाइन में शिकायत होने के बाद भी इनकी जाँच नहीं कर रहे है
चौरई के क्षेत्र संयोजक शिक्षिका करुण गुप्ता का स्थानांतरण होने के बाद छात्रावास से क्यों नही कर रहे रिलीव..
आदिवासी सीनियर कान्या छात्रावास चौरई में पदस्थ पूर्व अधीक्षिका करुण गुप्ता का स्थानांतरण होने के बाद भी क्षेत्र संयोजक की मेहरबानी से उन्हें अभी तक रिलीव नहीं किया गया है, जब इस बिषय में क्षेत्र संयोजक मनीष बोरकर से फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि सहायक आयुक्त जैसा आदेश देगें उसका में पालन करुगा, लेकिन आखिर तीन महिने बीत जाने के बाद भी उन्हें क्यों रिलीव किया जा रहा है, ये एक बडा सवाल है..!

सहायक आयुक्त के आदेश का नही कर रही पालन, आदेश को दिख रही ठेंगा..?

जिले के जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त का नहीं कर रही है शिक्षिका पालन,चौरई की आदिवासी सीनियर कान्या छात्रावास की पूर्व अधीक्षिका करुणा गुप्ता को रिलीव आदेश सिर्फ कागजों में सिमटकर रहे गया है रिलीव होने के बाद भी अभी उन्हें रिलीप नहीं किया गया है

सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम का क्या कहना है

मेरे द्वारा उनका स्थानांतरण कर दिया गया है और जल्द ही उन्हें छात्रावास से रिसीव कर दिया जायेगा, और यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो शिक्षिका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किया जायेगा..