पंचायत दिशा न्यूज़
कमिश्नर श्री वर्मा ने किया शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय में निर्माणाधीन अध्ययन कक्ष एवं भवन विस्तारीकरण ब्लॉक के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण
छिन्दवाड़ा/ जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री वर्मा ने आज कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के साथ शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन अध्ययन कक्ष एवं भवन विस्तारीकरण ब्लॉक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग (भवन) द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत 242.06 लाख रुपये की लागत से बन रहे अध्ययन कक्षों और विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत 513.08 लाख रुपये की लागत से हो रहे भवन विस्तारीकरण ब्लॉक की प्रगति का जायजा लिया एवं अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

   आयुक्त श्री वर्मा ने कहा कि नई इमारत में आधुनिक लैब, लाइब्रेरी और अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके। उन्होंने शिक्षकों से भी चर्चा की और निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों के बावजूद छात्राओं की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया जाए ताकि उनकी शिक्षा बाधित न हो। इस दौरान एस.डी.एम. छिन्दवाड़ा श्री सुधीर जैन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (भवन) श्री नीलेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आकाश खरे, प्राचार्य शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा डॉ.अस्मिता मुंजे सहित संबंधित अधिकारीगण एवं महाविद्यालय प्रशासन भी मौजूद रहे।कमिश्नर श्री वर्मा ने किया सीएम राइज विद्यालय गुरैया की निर्माणाधीन बिल्डिंग का औचक निरीक्षण
बच्चों से पूछे सवाल, स्कूल प्रशासन और शिक्षकों को सराहा

आज जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री अभय वर्मा द्वारा कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के साथ जिले की सीएम राइज विद्यालय गुरैया की निर्माणाधीन बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया गया। कमिश्नर श्री वर्मा को उपस्थित अधिकारियों ने जानकारी दी कि स्कूल की नई बिल्डिंग का काम 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा और इसे स्कूल प्रशासन के हवाले कर दिया जाएगा।
  उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग कुल 28 करोड़ रूपये की लागत से बनाई जा रही है जिसमें अकादमिक ब्लॉक, केजी ब्लॉक, मिड डे मील ब्लॉक, मल्टीपर्पस हॉल, 66 अध्यापन कक्ष, सभी प्रकार की प्रयोगशालाएं, रोबोटिक्स लैब, संगीत कक्ष, कैंटीन और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।
  निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा ने विद्यालय में संचालित कक्षाओं का भी दौरा किया। उन्होंने कक्षा 4 के बच्चों से सवाल पूछे जिनका जवाब बच्चों ने बेहद अच्छे तरीके से दिया। कमिश्नर श्री वर्मा ने बच्चों के अंग्रेजी ज्ञान की भी सराहना की। उन्होंने स्कूल प्रशासन और शिक्षक की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की व्यवस्था बहुत मजबूत और प्रभावशाली है। उन्होंने कक्षा शिक्षक श्री हबीब खान को भी सराहा जो बच्चों के साथ बैठकर लंच कर रहे थे, जिससे बच्चों के साथ अच्छे संबंध का संदेश मिलता है। निरीक्षण में स्कूल के प्रिंसिपल श्री अब्दुल हक़ खान की भी सराहना की गई जिन्होंने स्कूल की बेहतरीन व्यवस्था और शिक्षा स्तर को बनाए रखा है।
कमिश्नर श्री वर्मा ने किया सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास का औचक निरीश्क्षण

जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने अपने छिंदवाड़ा दौरे के दौरान कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के साथ जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास छिन्दवाड़ा का निरीक्षण किया । कमिश्नर श्री वर्मा ने छात्रावास में मौजूद सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इसके साथ ही कमिश्नर श्री वर्मा ने अधीक्षक को छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और उनकी शैक्षणिक प्रगति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन और शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं जिससे वे अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
   निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास से निकले हुए विभिन्न शासकीय पदों पर चयनित एवं निजी क्षेत्र में सफल विद्यार्थियों का अध्ययनरत छात्रों से सीधा संवाद कराए जाने या उनके संपर्क नंबर साझा किए जाने के निर्देश दिए ताकि वर्तमान छात्र उनसे प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और अधिक मेहनत कर सकें। इस दौरान एस.डी.एम. छिन्दवाड़ा श्री सुधीर जैन, सहायक आयुक्त श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम, सहायक संचालक शिक्षा जनजातीय कार्य विभाग श्री उमेश सातनकर एवं संबंधित अधिकारीगण एवं छात्रावास प्रशासन भी मौजूद रहे। 
            
