पांढुर्णा में आयोजित आशा-उषा के कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
पंचायत दिशा न्यूज़
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पांढुर्णा सांसद विवेक बंटी साहू ने पांढुर्ना में आयोजित आशा उषा के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारी बहनों ने तीसरी बार भाजपा सरकार को चुना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यदि कोई काम किया तो वो गरीब बहनों के पक्के मकान बनाने का काम किया है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से किसी भी गरीब बहन का मकान कच्चा नहीं रहेगा। सभी के पक्के मकान बनाये जाएंगे। उक्त उद्गार पांढुर्णा में आयोजित आशा उषा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने व्यक्त किए उन्होंने कहा कि पहले हमारी बहनें गांव में शौचालय के अभाव में बीमारी का शिकार हुआ करती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से हर घर में शौचालयों का निर्माण हो गया है। इस अवसर पर श्री विवेक बंटी साहू ने पांढुर्णा के नगरपालिका सभागृह में आयोजित आशा उषा कार्यकर्ता महासम्मेलन में उपस्थित होकर उनकी समाज हेतु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। आशा उषा कार्यकर्ता संगठन ने अपनी विविध मांगो से सांसद जी को अवगत कराया जिस पर अतिशीघ्र सम्बंधितो से चर्चा कर आवश्यक समाधान हेतु उन्होंने आश्वस्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आशा उषा से संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नर्मदा ठाकरे, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र परमार, जिला महामंत्री श्री राहुल मोहोड़, सहित बड़ी संख्या में आशा उषा बहने उपस्थित थी।