पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा (चौरई) पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर बंदूक गोली से प्राण घातक चोट पहुंचाने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
दिनांक 11/02/25 को ग्राम आमाझिरी में शिवपाल डेहरिया के पान ठेला के सामने ओमकार सरेयाम एवं पवन रघुवंशी के बीच पूर्व रंजिश के चलते ओमकार सरेयाम, पवन रघुवंशी को गाली गुफ्तार कर गोली से मारने की धमकी देने लगा । ओमकार सरेयाम अपने हाथ में बंदूक रखे हुये था और पवन रघुवंशी को मारने के लिये तान दिया तभी रिंकू वर्मा बीच में आकर पवन रघुवंशी और ओमकार सरेयाम को समझाने लगा और पवन रघुवंशी को वहां से गांव तरफ जाने को कहने लगा इसी बात पर से ओमकार सरेयाम ने रिंकू वर्मा से बोलने लगा कि तुझे आज जान से खत्म कर दूंगा । तभी ओमकार सरेयाम का साथी रामकुमार विश्वकर्मा, ओमकार सरेयाम से बोला कि मार साले रिंकू वर्मा को तभी ओमकार सरेयाम ने हत्या करने के इरादे से अपनी बंदूक से दो फायर किया जो रिंकू वर्मा को सीने में बांये तरफ और बांये भुजा व बांयी जांघ में चोट पहुंचायी सूचनाकर्ता पवन रघुवंशी कि रिपोर्ट पर अप. क्र. 153/25 धारा 109,49 BNS 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
घटना क्रम :-
प्रकरण की विवेचना के दौरान सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर तत्काल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और घायल रिंकू वर्मा को अस्पताल चौरई से प्राथमिक उपचार कराया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को घटना के संबंध अवगत कराया गया । वरिष्ठ अधिकारयो के निर्देश पर तत्काल 03 पुलिस टीम गठित कर आरोपियो की तलाश की गयी जो आरोपी ओमकार सरेयाम, रामकुमार विश्वकर्मा को पुलिस टीम के द्वारा दबिश एवं घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया जिनसे घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गयी जिन्होने घटना कारित करना स्वीकार किये । आरोपी ओमकार सरेयाम से घटना में प्रयुक्त भरमार बंदूक एवं देशी कट्टा बरामद किया गया हैं । प्रकरण में आरोपी ओमकार सरेयाम, रामकुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जो न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
जप्त संपत्ति :-
(1) एक नग भरमार बंदूक
(2) एक नग देशी कट्टा
गिरफ्तार आरोपीगण :-
(1) ओमकार पिता इंदर सरेयाम उम्र 25 साल निवासी आमाझिरी (चौरई)
(2) रामकुमार पिता बाबाराम विश्वकर्मा उम्र 46 साल निवासी सिल्लोर (कुरई) जिला सिवनी
पूर्व आपराधिक रिकार्डः-
आरोपी ओमकार सरेयाम का पूर्व में भी थाना चांद में मारपीट का अपराध पंजीबध्द है ।
महत्वपूर्ण भूमिका –
एसडीओपी सौरव तिवारी, निरी. गनपत सिंह उईके, सउनि हिरैशी नागेश्वर, शरद मालवी, आर. राजकिशोर बघेल, सतीश बघेल, सूर्योदय बघेल, कन्हैया सनोडिया, राजेश सनोडिया, रोहित ठाकुर, राहुल सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।