Home CITY NEWS छिंदवाड़ा सांसद ने संत रविदास जी के गुरुद्वारे में टेका माथा और...

छिंदवाड़ा सांसद ने संत रविदास जी के गुरुद्वारे में टेका माथा और की सुख समृद्धि की कामना..

दृष्टि वाली सोच रखते थे संत रविदास : बंटी विवेक साहू

सांसद बंटी विवेक साहू ने संत रविदास जी के गुरुद्वारे में टेका मावा और की सुख समृद्धि की कामना

सांसद ने जयंती के अवसर पर सुबह मंदिर में टेका माथा और शाम को पोला ग्राउंड में आयोजित समारोह में हुए शामिल

पंचायत दिशा समाचार

छिन्दवाड़ा। गुरु संत शिरोमणि रविदास जी के 648 वर्ष पूर्व लोगों के लिए दिये गये विचार आज के समय के लिए महत्वपूर्ण है, हमारे देश में बड़े बड़े संतों ने जन्म लिया उनमें से एक रविदास जी भी है उनकी भी दूर दृष्टि वाली सोच थी इसलिये उन्होंने कहा था जाति जाति में जाति है जो केतन के पात रैदास मनुष्य ना जुड़ सके जब तक जाती ना पात, उन्होंने मन की पवित्रता पर जोर दिया है, रविदास जी कहते थे मन चंगा तो कठौती में गंगा उनके अनुसार जिस व्यक्ति का मन पवित्र होता है उसके बुलावे पर माँ गंगा एक कठौती में भी आ जाती है निर्मल मन में ही भगवान वास करते है, उक्त आशय के उद्‌गार संत रविदास जी के प्रकाशोत्सव जयंती के अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने व्यक्त किये।

सांसद श्री साहू, सुबह खिरकापुरा में संत रविदास जी के गुरुद्वारे में पहुंचकर माथा टेका और जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। वही शाम को पोला ग्राउण्ड में जिला संत रविदास समाज संगठन छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित दो जोड़ो के विवाह समारोह, युवक युवती परिचय एवं सामाजिक सम्मेलन में शामिल हुए। जहां उन्होंने समाज की पत्रिका का विमोचन भी किया।

इस दौरान दो जोड़ो का विवाह भी संपन्न हुआ, जिसमें बेलगांव निवासी दिनेश पिता दयाराम बरखे का विवाह चांदामेटा निवासी श्रद्धा पिता राजेन्द्र के साथ हुआ एवं लहगडुआ निवासी नीलेश पिता गुड्डा बघेल का विवाह चंदनगांव निवासी दुर्गा पिता लालजी मंडराह के साथ संपन्न हुआ। सांसद श्री साहू ने नवविवाहित दो जोड़ो को आर्शीवाद प्रदान किया।