Home CRIME झिरपा में हादसा, कार ने छात्रा को रौंदा….हवा में उछली छात्रा, गंभीर...

झिरपा में हादसा, कार ने छात्रा को रौंदा….हवा में उछली छात्रा, गंभीर घायल

झिरपा में हादसा, कार ने छात्रा को रौंदा मे

हवा में उछली छात्रा, गंभीर घायल

पंचायत दिशा समाचार

छिन्दवाड़ा। तामिया तहसील के झिरपा में Let’s कक्षा की परीक्षा देकर वापस लौट रही छात्रा को कार सवार ने ऐसी टक्कर मारी की छात्रा काफी दूर तक हवा में उछली और सड़क में जा गिरी।

माहुलझिर थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि घटना सोमवार की है मीनाक्षी नागवंशी नौवीं कक्षा की छात्रा है वह परीक्षा देकर वापस लौट रही थी और सड़क पार करते दौरान छिंदवाड़ा की एक कार की टक्कर में आ गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है घायल छात्रा को तुरंत नर्मदापुरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी हालत अब खतरे से बाहर है पुलिस ने कार जब्त कर लिया है हालांकि चालक फरार हो गए हैं। लेकिन अभी तक जो छात्र गंभीर धायल हुई है उसके परिवार वालों ने पुलिस थाना में अभी तक शिकायत नहीं किया है…