दोस्तो की शराब पार्टी में विवाद, युवक को गोली मारी
पसलियों में लगी गोली, हालत गंभीर
जंगल में भाग निकला आरोपी
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा /चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम आमाझिरी में शराब पार्टी के दौरान युवकों में विवाद हो गया । इसी बीच एक युवक ने दूसरे पर गोली चला दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि मंगलवार की रात ग्राम आमाझिरी में कुछ दोस्तों के बीच शराब पार्टी चल रही थी। इसी बीच विवाद हुआ और आरोपी ओमकार सरेआम ने रिंकू पिता छवि वर्मा उम्र 32 वर्ष पर गोली दाग दी। हमले में रिंकू को पसलियों में गोली लगी है। जिसे तत्काल गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है । वारदात के बाद आरोपी जंगलों के रास्ते भाग निकला है।
