Home CITY NEWS छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू की दस्तक…सहमा चिकन और मटन मार्केट,

छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू की दस्तक…सहमा चिकन और मटन मार्केट,

छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू की दस्तक…सहमा चिकन और मटन मार्केट,

पीपीई किट पहन पहुंचे सैंपल लेने, फैली दहशत…

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा/ जिले में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। बर्ड फ्लू के दस्तक से चिकन और मटन बेचने वाले सहम गए हैं। वहीं, पीपीई किट पहनकर सैंपल लेने पहुंचे।
सोमवार सुबह पीपीई किट पहनकर चार जवान जब मटन मार्केट पहुंचे तो लोगों की आंखें खुली रही गईं। एक तो बड़ी संख्या में यहां पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और साथ में सेनेटाइजर देखकर तो लो दंग ही रह गए। कुछ देर बाद राज खुला कि बर्ड फ्लू की दस्तक के चलते एहतियात के तौर पर प्रशासन ने यह कदम उठाया है और शहर को संक्रमण से बचाने के लिए मटन और चिकन मार्केट को कुछ समय के लिए बंद करा दिया गया है।

अधिकारियों ने आम जनता से की अपील…

एसडीएम सुधीर जैन ने बताया कि कुछ स्थानों पर बर्ड फ्लू की आशंका के चलते प्रशासन ने जरूरी कदम उठाए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह के संक्रमित मांस का सेवन न करें और सतर्कता बनाए रखें।

बर्ड फ्लू के लक्षणों पर रखें नजर…

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है जो पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत और कमजोरी शामिल हैं। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध मामलों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।