सीएम राइस स्कूल तामिया के प्राचार्य पर जनप्रतिनिधियों ने लगया आरोप…..
पंचायत दिशा समाचार
रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284
छिंदवाड़ा / छिंदवाड़ा जिले के तामिया जनपद में एक मामला निकलकर समाने आया है यंहा पर जनप्रतिनिधि और सीएम राइस स्कूल प्राचार्य के बीच कहासुनी हो गई जनप्रतिनिधि ने आरोप लगया कि उन्होंने जनप्रतिनिधि को अंमत्रण तो दिया लेकिन समय से पहले ही कार्यक्रम कर लिया गया जिससे जिसे हमें अहत पहुंची है, और स्कूल प्राचार्य ने हमारा अपमान किया है, यहां तक की स्कूल प्रचार ने अपने कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री तक की फोटो नहीं लगाई है
तुलसा परतेती जनपद अध्यक्ष तामिया
पूरा मामला…
तामिया के सीएम राइस स्कूल में स्कूली बच्चों को साइकिल वितरण का कार्यकम बुधवार के दिन दोपहर डेढ़ बजे रखा गया था इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रण दिया गया था लेकिन सीएम राइस स्कूल तामिया के प्राचार्य बी के सानेर द्वारा जनप्रतिनिधियों के आने से पहले ही साइकिल वितरण कर इस कार्यक्रम को समाप्त कर दिया।जब तामिया जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती,जनपद सदस्य जगदीश ऊइके,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण बाजपेई सहित अन्य जनप्रतिनिधि स्कूल पहुंचे तो कार्यक्रम समाप्त हो गया था, देखकर जनप्रतिनिधि भड़क गए और उन्होंने प्राचार्य से कहा कि जब आपको खुद ही कार्यक्रम करना था तो हमे क्यों बुलाया गया , सभी ने कहा आपने हमारा अपमान किया हे तभी महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण बाजपेई जी ने कहा कि सीएम राइस स्कूल तामिया के दोनों कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ओर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की एक भी फोटो नहीं हे जिसको लेकर सभी ने नाराजगी जताई और जब सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य बी के सानेर से इस मामले में बात की तो उन्होंने कहा कि स्कूल में परीक्षा चलने के कारण हमने प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री की फोटो हटा दी,,,एक बात समझ नहीं आई कि अगर चुनाव होते तो फोटो हटाना जायज हे लेकिन परीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री की फोटो हटाना ये समझ से परे हे।
स्कूल प्राचार्य ने बताया..
स्कूल प्राचार्य का कहना है कि जनप्रतिनिधि समय निकलने के बाद आये थे और बच्चों की परीक्षा चल रही थी इसलिए इंतज़ार नहीं किया जा सकता है, इसलिए जो लोग आ गये थे उन से कार्यक्रम कर लिया गया था, इसमें किसी का कोई अपमान नहीं है
प्राचार्य बी के सानेर