जर्जर सड़कें-गंदा पानी, बदहाल सडक की यही कहानी…
तीन साल में बीझांवाडा पंचायत में सरपंच ने एक भी काम नही कराया…
आजू-बाजू के गांव पिपारिया, सलखनी, बिलंदा नारयणपुर की लड़की बारिश में वींझावाडा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आखिर पढाई के लिए कैसे पहुचे..?
पंचायत के सभी मोहल्ले की रोड पर फैली गंदगी से बचकर निकलते बाइक सवार…
पंचायत दिशा समाचार
रिपोर्ट – ठा. रामकुमार राजपूत
छिंदवाड़ा / मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें के चौरई तहसील में एक गांव ऐसा भी है जंहा के लोग आज भी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे है लेकिन उन्हें सुविधा नही मिल पा रही है, गांव के हर मोहल्ले में धर से गंदगी फैली हुई है एवं रोड में धर से निकलने वाला पानी 24 घंटे पानी बेहता रहता है गांव को देखकर कोई नहीं कहेगा कि यह गांव में कोई मूलभूत सुविधा होगी । गांव की जर्जर सड़कें और सड़कों पर बहता गंदा पानी इस गांव की बदहाली की कहानी का बयां करते हैं। गांव में पेयजल की पाईप लाइन डालने के लिए सड़कें तो खोद दी गईं, लेकिन उसके बाद बनी अभी तक नहीं हैं। जिसके कारण लोग चुटैल हो रहे हैं, लेकिन पंचायत के सरपंच ना ही जनपद के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।

गांव के विकास का दावा झूठ..
गांव का विकास का दावा यहां आकर झूठा हो जाता है। लोगों की परेशानी की ओर से किसी को कोई लेना देना नहीं है। लोग अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं। बींझावाडा ग्राम पंचायत के हर मोहल्ले की रोड पेयजल पाईप डालने के लिए खोदाई के बाद बदहाल स्थिति हो गई है। एक तो धर से निलने वाला गंदा पानी के कारण बींझावाडा गांव के हर मोहल्ले में हर समय गंदगी बनी रहती है। बरसात के दिनों में स्थिति बदतर हो जाती है।

गांव के लोगों का कहना हमने कई बार जनपद के अधिकारियों से शिकायत की…
बींझावाडा ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि हमारे द्वारा कई बार शिकायत किये है लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई। यहां जर्जर सड़कों के साथ धर से निकलने वाला गंदा पानी के कारण 24 घंटे मोहल्ले में गंदगी फैली रहती है, लेकिन तीन साल से सरपंच ने भी गांव में कोई काम नहीं कराया है,
ग्राम पंचायत में नल जल योजना की जगह जगह से टूटी पाइप लाइनों को सही करने के लिए शिकायत की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। पाइपों से पानी रिसता रहता है और गंदगी के साथ मिलकर कीचड़ में तब्दील हो जाता है। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
गोपाल ठाकुर ग्रामवासी
बच्चों और बड़ों को धर से बाहर मोहल्ले में निकलना दुश्वार हो गया है। कई बुजुर्ग तो दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं , लेकिन ना ही सरपंच और ना ही जनपद और जिलें के अधिकारी ध्यान नही दे रहे है, जबकि जिला प्रशासन स्वच्छ भारत की बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है लेकिन कभी इन गांव में आकर देख तो पता चलेगा स्वच्छता अभियान कैसे चल रहा है, क्योंकि बीझावाडा ग्राम पंचायत में स्वच्छता की पोल खुल कर रह जाएगी , क्योंकि गांव के मोहल्ले की रोड पर इतनी बदहाल स्थिति है कि सड़कों पर धर से निकलने वाला गंदा पानी और बरसात के पानी की निकासी न होने से कई दिन तक पानी भरा रहता है। पानी की सही निकासी न होना समस्या का बड़ा कारण है।
रंजीत सिंह ठाकुर
ग्रामवासी बींझावाडा
बीझावाडा ग्राम पंचायत में गणेश मंदिर से बाजार चौक तक की रोड की स्थिति जर्जर हो चुकी है इस मोहल्ले में गड्ढे ही गड्डे हो चुके हैं, रोड में 24 धंटे गंदा पानी रोड पर फैल रहा है। लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच एंव जनपद ने कभी इसे दुरुस्त करने की नहीं सोचा है। जबकि कई बार जनपद के अधिकारी आकर देख चुके हैं। लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ आज भी मोहल्ले के लोग इसी बदहाल रोड पर चलने के लिए मजबूर है
संजू साहू
वार्ड वासी ग्राम पंचायत बींझावाडा
. जब इस बिषय में दूरभाष से सरपंच से बात की गई तो उनका कहना है कि अभी कोई फंड नही है, इसकी जानकारी मेंने जनपद में दे दिया हुँ, जब फंड आयेगा तब ही काम होगा, और उनका कहना है कि पेयजल पाईप डालने वाले ठेकेदार गुप्ता ने पूरे गांव की रोड को तहस-नहस कर दिया, में क्या करु, और नाली बनाने के लिए कोई स्वीकृति मिलेगी तभी तो में नाली बनाऊंगा, आपने धर से थोडी बना दूंगा….
अनिल सनोडिया
सरपंच ग्राम पंचायत बींझावाडा