संभल नहीं रहे छिंदवाड़ा के छात्रावास और सौंप दिया सिवनी का भी प्रभार
छात्रावास में फिर सामने आई लापरवाही, 2 दिन से छात्रा लापता
पंचायत दिशा समाचार
रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत
दिनांक 02/02/2025
््छिंदवाड़ा /जिलें के ट्रायबल विभाग के छात्रावासों में लगातार अनियमितताओं के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ट्रायबल विभाग के सहायक आयुक्त सत्येन्द्र सिंह मरकाम छिंदवाड़ा के छात्रावासों को सही तरीके से संभाल नहीं पा रहे हैं।ऐसी स्थिति में उन्हें अब वरिष्ठ अधिकारियों ने सिवनी जिले की भी जिम्मेदारी दे दी है। छिंदवाड़ा जिले के छात्रावासों में सहायक आयुक्त सत्येन्द्र सिंह मरकाम के पिछले दो साल के कार्यकाल में अब तक 3 छात्रों की मौत हो चुकी है जबकि छात्रावासों से भागने वाले विद्यार्थियों के भी कुछ मामले
क्या है मामला
नवीन अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास में एक छात्रा पिछले दो दिनों से लापता है। इसकी पोल क्षेत्र संयोजक के आकस्मिक निरीक्षण में खुली है। दरअसल क्षेत्र संयोजक जब निरीक्षण के दौरान इस छात्रावास में आंगतुक पंजी और छात्रा उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने पहुंचे तो यहां पर संस्था की एक छात्रा बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई। पूछे जाने पर छात्रावास अधीक्षिका कृष्णा उईके ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बाद में इसकी जांच की गई तो छात्रा दो दिन से लापता थी इस मामले में खानापूर्ति करते हुए अधिकारियों ने फिलहाल अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है। जबकि दूसरी तरफ यह सवाल भी उठ रहा है कि जब छात्रा 24 घंटे से अधिक समय से लापता थी तो अधीक्षिका ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को क्यों नहीं दी वहीं दूसरी तरफ सूत्रों का दावा है कि अधीक्षिका ने छात्रा के लापता होने की जानकारी विभाग में पहले ही दे दी थी लेकिन अपना पल्ला झाड़ने के लिए विभाग ने मामले को दबाते हुए अधीक्षिका पर गाज गिरा दी।
प्रकाश में आ चुके हैं। एक बार फिर कन्या परिसर में एक छात्रा की पिछले 24 घंटे से लापता होने की खबर सामने आई है। इसे लेकर छात्रा के परिजनों ने शनिवार को धरमटेकड़ी चौकी में भी शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने बताया कि छात्रावास
प्रबंधन द्वारा उन्हें सूचित किया गया था कि उनकी बेटी छात्रावास से सुबह स्कूल के लिए निकली थी जो अब तक लौट कर नहीं आई है। कक्षा 11 वीं में पढ़ने वाली इस छात्रा का अब तक कोई पता पुलिस को भी नहीं लग पाया है।