नवीन अनुसूचित जाति छात्रावास से गायब हुई छात्रा, 2 संदेही गिरफ्तार
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा की धटना
पंचायत दिशा समाचार
रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284
छिंदवाड़ा /जिला मुख्यालय में संचालित कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास में एक बार फिर सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। दरअसल यहाँ बीते दिनों पहले अचानक ही होस्टल से छात्रा लापता हो गई। इस में छात्रावास प्रबंधक की लापरवाही सामने आई है
पुलिस ने 2 संदेहियों को किया गिरफ्तार
हॉस्टल अधीक्षक द्वारा छात्रा के लापता होने की सूचना जब धरमटेकड़ी चौकी में दी गई तो, पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान 2 संदेहियों को हिरासत में लिया है। जानकारी में धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि 16 वर्षीय जुन्नारदेव निवासी छात्रा 2 दिन पहले अचानक की हॉस्टल से लापता हो गई थी। जहां जांच में अब तक पता चला है कि 2 युवक छात्रा को अपने साथ ले गए हैं। हालांकि अभी जांच जारी है।
इसकी भनक होस्टल प्रबंधन को लगी तो उनके द्वारा पहले तो छात्रा के परिजनों से संपर्क किया गया। जिसके बाद धरमटेकड़ी चौकी में सूचना दी गई। जहां पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन इस ये पहली धटना नहीं है..
कैसे छात्रा हुई लापता
वैसे तो कन्या शिक्षा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इसके बावजूद भी यहां पर ऐसी परिस्थिति निर्मित हो रही हैं कि यहां से छात्राएं लापता हो रही हैं। बता दें कि इस तरह की लापरवाही को लेकर हर बार कन्या शिक्षा परिसर सुर्खियों में बना रहता है।
घटना के बाद एक बार फिर कन्या शिक्षा परिसर की सुरक्षा और सजगता पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। आपको बता दें कि इसके पहले भी कन्या शिक्षा परिसर में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लेकिन आज तक मामले में कुछ नही हुआ और लापरवाही करने वाली अधीक्षिका ने कोर्ट से स्टो लेकर उसी छात्रावास में पदस्थ है, लेकिन जनजाति विभाग ने कुछ नहीं किया आखिर कोर्ट से ऐसी लापरवाही करने वाली अधीक्षिका को कैसे कोर्ट से कैसे स्टे मिल गया, ऐसे लापरवाही करने वाले अधीक्षक+ अधीक्षिकाओं के इन दिनों हौसले बुलंद है, इसलिए तो परासिया छिंदवाड़ा, जुन्नारदेव, हर्रई में लापरवाही करने वालें सभी अधीक्षक ने कोर्ट से स्टे लेकर इस संस्था में अधीक्षक के पद में पदस्थ हैं
नवीन अनुसूचित जाति सीनियर कान्या छात्रावास अधीक्षिका हुई निलंबित…
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाडा क्रमांक / 622/शिका/जजाकावि/ 2025 :- दिनांक 31.01.2025 को सायं 6:30 बजे नवीन अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास छिन्दवाडा (कमांक-१) का क्षेत्र संयोजक द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रा आगंतुक पंजी एवं छात्र उपस्थित पंजी का अवलोकन करने पर पाया गया कि सस्था में एक छात्रा संस्था से बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गयी। श्रीमती कृष्णा उड़के अधीक्षिका (मूल पद सहायक शिक्षक) अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास छिन्दवाडा से उक्त संबंध में पूछे जाने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। संस्था में छात्र आगमन / निर्गम पंजी मांगने पर पंजी में छात्रा के छात्रावास से निर्गम होने के संबंध में सूचना दर्ज होना नहीं पायी गई। जिसके कारण छात्रा की अनुपस्थिति के सबंध में अधीक्षिका द्वारा जानकारी नहीं दी गई। सबंधित छात्रा कक्षा 11 वीं की है जो दिनांक 01.02.2025 तक संस्था में उपस्थित नहीं हुई है एवं गुमशुदा है। श्रीमती कृष्णा उइके अधीक्षिका नवीन अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास छिन्दवाडा का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करने के साथ-साथ मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम
1965 के नियम (एक) (दो) (तीन) के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः श्रीमती कृष्णा उइके अधीक्षका (मूल पद सहायक शिक्षक) अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास छिन्दवाडा को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एव अपील) नियम 1966 के निमय 9 के उपनियम (2) में दिये गये प्रावधानों के तहत निलंबित किया जाता है।
निलबन अवधि में श्रीमती कृष्णा उइके अधीक्षिका नवीन अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास छिन्दवाडा का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी जुन्नारदेव नियत किया जाता है।
निलंबन अवधि में श्रीमती कृष्णा उइके अधीक्षिका नवीन अनुसूचित जाति सीनियर कन्या
छात्रावास छिन्दवाड़ा को नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता होगी।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा