26 जनवरी को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित
यातायात विभाग द्वारा आम जनों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग की अपील
छिन्दवाड़ा/ डीएसपी यातायात श्री आर.पी.चौबे ने बताया कि 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन परिसर छिंदवाड़ा परेड ग्राउण्ड में परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें शहर के स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थी तथा नागरिकगण आयेंगे, जिससे मार्गो पर अत्यधिक भीड़ की स्थिति रहेगी। इसके लिये आमजनों एवं बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से 26 जनवरी 2025 को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, इस दौरान किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को शहर मे प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2025 को मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड छिंदवाड़ा में आयोजित होगा इस दौरान शहर से सिवनी की ओर एवं नरसिंहपुर जाने वाले वाहनों को बस स्टैंड, जेल तिराहा, सत्कार तिराहा होते हुये परासिया नाका रेस्ट हाउस होते हुये खजरी चौक से लाल बाग तरफ से होकर पाटनी पेट्रोल पंप से सिवनी, नरसिंहपुर की ओर जायेंगे। स्कूल बस एस.बी.आई. के सामने बच्चों को गेट नंबर-03 के पास उतारकर स्कूली बस हॉकी ग्राउण्ड में पार्किंग करेगी। इसी प्रकार नागपुर की ओर से आने वाले वाहन सत्कार होकर बी.एस.एन.एल. से बस स्टैण्ड की ओर जा सकेंगे। किसी भी स्थिति में जेल तिराहा एवं अमित ठेंगे तिराहा तक नहीं आने दिया जायेगा।
मुख्य कार्यक्रम के लिये प्रवेश एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-
पार्किंग व्यवस्था– व्ही.आई.पी. एवं मुख्य अतिथियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मंच के पीछे वास्केटबॉल ग्राउंड पर की गई है। आमंत्रित आगंतुक, आमजनों एवं स्कूली बच्चों को कार्यक्रम में लाने ले जाने में लगे वाहनों/बसों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पुलिस लाईन परिसर हॉकी ग्रॉउण्ड में रहेगी एवं अन्य आगन्तुकों 02 पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पुलिस लाईन परिसर जिमनेशियम के सामने रहेगी।
आगंतुको के लिये प्रवेश व्यवस्था- प्रवेश व्दार गेट नंबर-01 पुलिस लाईन मेन गेट से व्ही.आई.पी. विशिष्ट अतिथि, पासधारी व्यक्तियों को प्रवेश दिया जायेगा। पुलिस पेट्रोल पंप के बाजू प्रवेश व्दार गेट नंबर-02 से आम नागरिकों के प्रवेश, इंडियन कॉफी हॉउस के बाजू प्रवेश व्दार गेट नंबर-03 से स्कूली बच्चों को प्रवेश एवं प्रवेश व्दार गेट नंबर-04 डीआईजी ऑफिस के बाजू से आम नागरिकों के प्रवेश की व्यवस्था रहेगी।
झांकी प्रवेश व्यवस्था– गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाली सभी झाकियाँ देव होटल तिराहा से 11 मुखी हनुमान मंदिर के सामने से पुलिस लाईन में प्रवेश कर पुलिस अस्पताल के सामने से होते हुये परेड ग्राउण्ड में प्रवेश करेंगी।
एंबुलेंस/फायरब्रिगेड वाहन के लिये विशेष रूट व्यवस्था- एंबुलेंस/फायरब्रिगेड वाहनों को आवश्यक परिस्थितियों को छोड़कर मुख्य मार्ग से अस्पताल तक बिना किसी अवरोध के पहुंचाया जायेगा। अतिआवश्यक परिस्थितियों में मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिये पूर्व सूचना पर ग्रीन कॉरीडोर निर्मित कर एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचाया जायेगा, इसके लिये मोबाईल नंबर- 8878182749 एवं लेड लाईन नंबर-07162-244011 पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि शासकीय कार्य में लगे हुये एनओसी प्राप्त वाहन नो एन्ट्री के समय थाना प्रभारी यातायात छिंदवाडा से अनुमति प्राप्त कर परिवहन के लिये निर्धारित मार्ग सत्कार तिराहा, सर्किट हाउस तिराहा, खजरी चौक, पीजी कालेज रोड़, लालबाग चौक, पाटनी पेट्रोल पंप मार्ग होते हुये
एवं असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे।